IND vs WI Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी या मिलेगा आराम? किन यंगस्टर्स पर दांव लगाएगी BCCI- जानें पूरा शेड्यूल

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच, वनडे क्रिकेट और टी20 सीरीज खेली जानी है। यह मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे और 13 अगस्त को टी20 सीरीज के समापन के साथ ही दौरा समाप्त होगा।

Manoj Kumar | Published : Jun 16, 2023 10:43 AM IST

IND vs WI Series. 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस टूर पर कुल 5 टी20 मुकाबले, 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज की शुरूआत टेस्ट मैचों से होगी और समापन टी20 मैचों के बाद होगी। अब सवाल यह है कि क्या मौजूदा भारतीय टीम ही वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी या कोई फेरबदल भी होने वाला है।

27 जून को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने यानि 27 जून को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि लगातार क्रिकेट खेल रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुछ सीनियर बॉलर्स को रेस्ट दिया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए या तो हार्दिक पंड्या को वापस लाया जाएगा या फिर अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी जाएगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज फुल शेड्यूल

क्या बिलकुल नई टीम जाएगी वेस्टइंडीज

सूत्रों की मानें तो वेस्टइंडीज दौरे पर बीसीसीआई बिल्कुल नई टीम भेज सकती है, क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी रेस्ट लेना चाहते हैं। आईपीएल के दौरान बेहतरीन खेल दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार जैसे चेहरों को टीम में जगह दी जा सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि संजू सैमसन को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: जब श्रीसंत को बाइक पर बैठाकर निकले एमएस धोनी...फैंस बोले- 'अब समझ आया हरभजन को धोनी क्यों पसंद नहीं'

 

Share this article
click me!