IPL 2021 की चैंपियन CSK से सुरेश रैना क्यों हुए थे बाहर? ऑलराउंडर ने बताया- 'एमएस धोनी ने मुझसे ली थी इस बात की परमिशन'

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व हरफनमौला सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2021 में सीएसके टीम से बाहर होने पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी अनुमति से ही वह फैसला किया था।

Suresh Raina On IPL 2021. टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब आईपीएल 2021 की सीएसके टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। बड़ी बात यह है कि रैना ने कहा कि उन्हें बाहर रखने का फैसला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी अनुमति के बाद लिया था। तब बाएं हाथ से ऑलराउंडर सुरेश रैना ने कप्तान धोनी को इस बात के लिए राजी किया कि रॉबिन उथप्पा की जगह टीम में बनती है।

रैना को बाहर कर उथप्पा को मिला था मौका

Latest Videos

चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल 2021 के दौरान अंतिम समय पर स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को टीम से बाहर कर दिया था। साथ ही रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। तब रॉबिन उथप्पा राजस्थान रॉयल्स से खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए थे। उस वक्ते दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सुरेश रैना घायल हो गए हैं और उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया है। आश्चर्य की बात है कि फिर सुरेश रैना की पूरे सीजन में वापसी नहीं हुई। रैना उस घटना के बारे में कहते हैं कि यह टीम का रणनीतिक फैसला था और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे अनुमति लेकर ही ऐसा किया था।

 

 

सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा की बातचीत में खुलासा

जियो सिनेमा के चैट कार्यक्रम में रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने यह बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब एमएस धोनी और हमने बात की तो मैंने सुझाव दिया कि आपको यानि रॉबिन उथप्पा को जगह देनी चाहिए। धोनी ने उन्हें खेलने के लिए मेरी अनुमति मांगी और मैंने उनसे कहा कि वह लड़का आपको अंतिम जीत दिलाएगा। मुझ पर विश्वास करें। रैना ने आगे खुलासा किया कि अंतिम एकादश से बाहर होना कुछ ऐसा नहीं था जो धोनी आमतौर पर करते थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने कप्तान को यह कहकर मना लिया कि उथप्पा टीम में जगह पाने के हकदार हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था आईपीएल 2021 का खिताब

रैना बताते हैं कि तब एमएस धोनी ने कहा कि हम 2008 से एक साथ खेले हैं लेकिन मैं इस सीजन को जीतना चाहता हूं। अब आप मुझे बताएं कि क्या करना है। मैंने जवाब दिया कि रॉबिन नंबर 3 पर खेलें और सुनिश्चित करें कि वह प्लेइंग इलेवन में तब तक बना रहे जब तक फाइनल न हो जाए। यदि आप जीतते हैं तो सीएसके जीतेगा। चाहे मैं खेलूं या वह, रॉबिन और रैना एक ही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उथप्पा ने आईपीएल 2021 के दौरान चार मैचों में 136.90 की स्ट्राइक रेट से 115 रन का योगदान दिया। वहीं सीएसके ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

यह भी पढ़ें

सिंगल ओवर में डबल हैट्रिक: 12 साल के इंग्लिश क्रिकेटर का धमाका, 6 गेंद पर 6 विकेट, सभी को किया क्लीन बोल्ड

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी