सार

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट क्रिकेट सीरीज एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से धूल चटा दी है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक्सर्ट्स के निशाने पर हैं।

 

Ashes 2023. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत दर्ज कर ली है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के निशाने पर आ गए हैं लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वे इसी तरह का खेल जारी रखेंगे।

पैट कमिंस की विनिंग पारी-उस्मान ख्वाजा का कमाल

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जीत में बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का बड़ा योगदान है जिन्होंने अकेले दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ख्वाजा ने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ी। वहीं विनिंग रन बनाने का श्रेय कप्तान पैट कमिंस को मिला जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। वे ऑस्ट्रेलिया के 111वें प्लेयर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं। पैट कमिंस ने महत्वपूर्ण मौके पर 43 रनों की अहम पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

 

 

कैसा रहा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन 393 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। यह फैसला बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि वे पहले कप्तान हैं जिन्होंने पहले ही दिन पारी घोषित कर दी। इस फैसले को लेकर बेन स्टोक्स को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी लेकिन वे अभी भी अपने फैसले पर अड़े हैं। स्टोक्स का कहना है कि भले ही वे मैच हार गए लेकिन आगे भी ऐसे फैसले करते रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर यह टार्गेट अचीव कर लिया और एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Ashes 2023: 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, बेन स्टोक्स के फैसले से दिग्गज भी रह गए सन्न