मैदान के बाहर भी चमका सितारा, केएल राहुल ने उठाया छात्र की पढ़ाई का खर्च

क्रिकेटर केएल राहुल ने बागलकोट के एक छात्र की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करके सराहनीय काम किया है। राहुल ने अमृत ​​माविनकट्टी की पढ़ाई का खर्च उठाकर उनकी मदद की है, जिससे उन्हें हुबली में अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिली है।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 11:28 AM IST

खराब फॉर्म और चोट के कारण पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल अब एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में चमक बिखेरने लगे हैं। राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे केएल राहुल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के कारण भी सुर्खियों में हैं। बागलकोट के एक छात्र को हुबली में डिग्री हासिल करने में मदद करने के लिए केएल राहुल ने आर्थिक मदद मुहैया कराकर सराहना बटोरी है। बागलकोट जिले के महालिंगपुर निवासी 20 वर्षीय अमृत ​​माविनकट्टी की पढ़ाई जारी रखने के लिए केएल राहुल ने आर्थिक मदद की है।

अमृत ​​माविनकट्टी को हुबली के बीवीबी कॉलेज कैंपस स्थित केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष बीकॉम पूरा करने के लिए केएल राहुल ने आर्थिक मदद की थी। हुबली के समाजसेवी मंजूनाथ हेबसूर के जरिए राहुल ने अमृत ​​की मदद की। अमृत ​​माविनकट्टी की पहली साल की पूरी कॉलेज फीस राहुल ने भरी थी। उसके बाद उन्होंने अपना वादा निभाया। बताया जा रहा है कि अब उनके दूसरे वर्ष की कॉलेज फीस भी केएल राहुल ने भर दी है।

हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए, अमृत ​​माविनकट्टी ने कहा कि पिछले साल कॉलेज में दाखिला लेने में केएल राहुल ने मदद की थी। मैंने पहले साल में 9.3 सीजीपीए हासिल किया। उन्होंने पिछले साल जो वादा किया था, उस पर खरे उतरे। अब उन्होंने दूसरे वर्ष की पढ़ाई के लिए 75 हजार रुपये फीस भरी है।


“मैं अपनी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक मदद करने के लिए केएल राहुल, मंजूनाथ हेबसूर और बागलकोट के नितिन को धन्यवाद देता हूं। अमृत ​​ने कहा कि मैं शैक्षणिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करता रहूंगा।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath