रिकवरी की राह पर है भारतीय टीम का 'शेर' KL Rahul, सर्जरी के बाद दिया हेल्थ अपडेट

KL Rahul undergoes successful thigh surgery: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की 9 मई को जांघ की सर्जरी हो गई है। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फील्डिंग करते समय लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल इंजर्ड हो गए थे उन्हें सीधे पैर पर जांघ में गंभीर चोट आई थी। 9 मई को केएल राहुल की सफल सर्जरी हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट जारी करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।

सर्जरी के बाद केएल राहुल का पोस्ट

Latest Videos

अपनी जांघ की सफल सर्जरी के बाद केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और लिखा- हाय सब लोग मैंने अभी-अभी अपनी सर्जरी करवाई है। यह सफल रही। सर्जरी प्रोसेस, डॉक्टर और मेडिकल टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं पूरी प्रक्रिया के दौरान सहज महसूस कर रहा था। मैं आधिकारिक तौर पर अब रिकवरी की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। मैं आगे की यात्रा के लिए भी प्रतिबद्ध हूं।

 

 

IPL 2023 और WTC फाइनल से बाहर हुए केएल राहुल

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से केएल राहुल पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं 7 से 12 जून तक ओवल में होने वाले डब्ल्यूपीसी फाइनल में भी केएल राहुल खेलने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। उनकी जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। डॉक्टरों की मानें तो केयर राहुल इस साल के आखिरी में एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। बता दें कि केएल राहुल ने इस सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए 9 में मैच खेले। जिसमें उन्होंने 274 रन बनाए, इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन था। वहीं, अब तक के आईपीएल करियर में 118 मैच में केएल राहुल ने 4163 रन अपने नाम किए हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स से पहले वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

और पढे़ं- IPL 2023 RCB vs MI: मुंबई के बॉलर ने छोड़ा दिनेश कार्तिक का कैच, तो देखने लायक था अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh