
Team India T20 Squad in Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज में अचानक बड़ा बदलाव हुआ है। बाएं हाथ के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है, जबकि अभी दो मैच बाकी हैं। इससे पहले रविवार, 2 नवंबर को हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है, जबकि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
बीसीसीआई के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को T20 टीम से इसलिए रिलीज किया है, ताकि वे इंडिया A बनाम साउथ अफ्रीका A सीरीज में हिस्सा ले सकें। यह सीरीज़ 6 नवंबर से बैंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हो रही है। इससे कुलदीप को लंबे फॉर्मेट की गेंदबाजी की प्रैक्टिस मिलेगी, जिससे वे 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे। बीसीसीआई ने कहा, 'कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रेड-बॉल गेम टाइम देने के मकसद से छोड़ा गया है।'
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T20I: तीसरे टी20i में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी
इसे भी पढ़ें- टिम डेविड ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का, तीसरे टी20i में बल्ले से मचाया तांडव