LSG vs RCB: लखनऊ को हराकर टॉप-2 पर कब्जा करने उतरेगी आरसीबी, टॉस का होगा बड़ा रोल

Published : May 27, 2025, 12:00 PM IST
RCB TEAM IPL 2025

सार

LSG vs RCB Match: लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन का यह आखिरी लीग मैच है। इस मुकाबले में आरसीबी को जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। 

LSG vs RCB IPL 2025: आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। शाम साढ़े बजे से इस मुकाबले की शुरुआत लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में होगी। एक तरफ जहां ऋषभ पंत की टीम एलएसजी के लिए अब सीजन में कुछ बचा हुआ नहीं है, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी के पास प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर फिनिश करने का सुनहरा मौका है। यदि बेंगलुरु आज का मुकाबला जीत जाती है, तो वह पहले या दूसरे नंबर पर विराजमान हो जाएगी और क्वालीफायर 1 में उनका सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। आईए दोनों एकाना की पिच और टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

70वें मुकाबले के लिए चयनित लखनऊ की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए वरदान सतह मानी जाती है। अब तक इस मैदान पर कुल 21 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 9 में जीत मिली है। वहीं, चेज करने वाली टीमों ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया। इस ग्राउंड पर पहले गेंदबाज को काफी ज्यादा मिलती थी। स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां की पिच वरदान मानी जाती थी, लेकिन अब यह बदल चुका है और चौके-छक्के की बरसात होती है। पिछला मैच यहां आरसीबी हार चुकी है। SRH ने बड़े स्कोर बनाकर हराया था।

दोनों टीमों के लिए टॉस होगा काफी महत्वपूर्ण

दोनों टीमों के लिए लखनऊ में टॉस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। आंकड़े के अनुसार जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वह चेज करने का फैसला करेगा। ऐसे में आरसीबी के लिए मैच से पहले टॉस जीतना बेहद जरूरी है। टीम को टॉप 2 में जगह पक्की करने के लिए पहले लखनऊ को टॉस में हराना होगा, फिर मुकाबला भी जितना पड़ेगा। हालांकि, पिछला मुकाबला जब बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच इस मैदान पर खेला गया था, तब आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी। उस मैच में चेज करती हुई टीम हार गई थी।

LSG और RCB टीम की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी?

LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ रोर्क, रवि विश्नोई।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मनीमरण सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रिट्जकी, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी, शार्दूल ठाकुर।

LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रिट्जकी, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ रोर्क।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मनीमरण सिद्धार्थ, रवि विश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी, शार्दूल ठाकुर।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन/टिम साइफर्ट, रोमारियो शेपर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी, सुयश शर्मा।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मयंक अग्रवाल, राशिख सलाम, मनोज भांगड़े, स्वप्निल सिंह, स्वस्तिक चिकारा।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन/टिम साइफर्ट, रोमारियो शेपर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, राशिख सलाम, मनोज भांगड़े, स्वप्निल सिंह, स्वस्तिक चिकारा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
IND vs SA 1st T20i: कटक में आया हार्दिक पांड्या का तूफान, बल्ले से जड़ा छक्कों का शतक