IPL Orange Cap Race: सूर्यकुमार का धमाका, ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर

Published : May 27, 2025, 09:40 AM IST
IPL Orange Cap Race: सूर्यकुमार का धमाका, ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर

सार

सूर्यकुमार यादव ने पंजाब के खिलाफ 57 रन जड़कर ऑरेंज कैप की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत की है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल से अंतर कम करते हुए, सूर्या अब तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में सभी बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं।

मुंबई: आईपीएल में ऑरेंज कैप की जंग काफी दिलचस्प हो गई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 रन बनाकर मुंबई के टॉप स्कोरर सूर्यकुमार यादव ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है। साथ ही, उन्होंने पहले स्थान पर काबिज साई सुदर्शन और दूसरे स्थान पर मौजूद शुभमन गिल से अंतर कम कर लिया है।

14 मैचों के बाद सूर्यकुमार 640 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। शुभमन गिल 649 रन के साथ दूसरे और 679 रन के साथ साई सुदर्शन पहले स्थान पर हैं। इस आईपीएल में सूर्या के फैंस उनके खराब फॉर्म को लेकर थोड़े चिंतित थे। लेकिन इस बार सूर्या ने 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68*, 40*, 54, 48*, 35, 73*, 57 रन बनाकर अपनी काबिलियत दिखाई है। उनका बैटिंग औसत 71.11 और स्ट्राइक रेट 167.98 का रहा है।

मुंबई के खिलाफ 16 गेंदों में सिर्फ 13 रन बना पाने वाले प्रभसिमरन सिंह टॉप 10 की रेस से बाहर हो गए हैं। 14 मैचों में 499 रन के साथ प्रभसिमरन अब 11वें स्थान पर हैं। मुंबई के खिलाफ 26 रन बनाकर नाबाद रहे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 514 रन के साथ टॉप 10 में वापसी कर ली है। श्रेयस फिलहाल नौवें स्थान पर हैं।

इस बार टॉप 10 में शामिल सभी बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। टॉप 3 में साई सुदर्शन, गिल और सूर्यकुमार के अलावा मिचेल मार्श (560), यशस्वी जयसवाल (559), विराट कोहली (548), केएल राहुल (539), जोस बटलर (538), श्रेयस अय्यर (514) और निकोलस पूरन (511) टॉप 10 में शामिल हैं। मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले प्रियांशु आर्य टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। 14 मैचों में 424 रन के साथ प्रियांशु 15वें स्थान पर हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL