श्रेयस का कमाल! 3 टीमों को क्वालीफायर में ले जाने वाले पहले कप्तान

Published : May 27, 2025, 09:33 AM IST
श्रेयस का कमाल! 3 टीमों को क्वालीफायर में ले जाने वाले पहले कप्तान

सार

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को 11 साल बाद IPL क्वालीफायर में पहुँचाकर इतिहास रचा है। वो तीन अलग-अलग टीमों को क्वालीफायर में ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। दिल्ली और कोलकाता के बाद अब पंजाब को भी क्वालीफायर में पहुँचाया।

जयपुर: IPL में पंजाब किंग्स को 11 साल बाद क्वालीफायर में पहुँचाकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। IPL के इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को पहले क्वालीफायर में ले जाने वाले वो इकलौते कप्तान बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी पहले क्वालीफायर में पहुँचाया था।

2018 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने श्रेयस ने 2020 में टीम को दूसरे स्थान पर पहुँचाकर पहला क्वालीफायर खेलवाया था। उस साल दूसरे क्वालीफायर में जीतकर टीम फाइनल में पहुँची थी, लेकिन मुंबई से हार गई। 2024 में श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले स्थान पर पहुँचाकर पहला क्वालीफायर खेलवाया और फिर क्वालीफायर जीतकर फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता को तीसरा खिताब दिलाया। 18 साल के IPL इतिहास में ये तीसरी बार है जब पंजाब IPL क्वालीफायर में पहुँची है।

2008 के पहले सीजन और 2014 में ही पंजाब इससे पहले क्वालीफायर में पहुँची थी। अगर इस बार श्रेयस पंजाब को खिताब दिला देते हैं, तो वो दो अलग-अलग टीमों को IPL खिताब दिलाने वाले पहले कप्तान बन जायेंगे। पंजाब उन टीमों में से एक है जिन्होंने अभी तक IPL खिताब नहीं जीता है। पिछले सीजन में खिताब दिलाने के बावजूद कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस को नहीं रखा। नीलामी में श्रेयस के लिए कई टीमें आगे आईं और 10 करोड़ के पार जाने पर कोलकाता ने उन्हें छोड़ दिया। आखिर में पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में श्रेयस को अपनी टीम में शामिल किया।

IPL में एक टीम को सबसे ज़्यादा बार पहले क्वालीफायर में पहुँचाने का रिकॉर्ड अभी भी एम एस धोनी के पास है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स सात बार क्वालीफायर में पहुँची है। मुंबई को पाँच बार पहले क्वालीफायर में पहुँचाने वाले रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। तीन अलग-अलग टीमों को पहले क्वालीफायर में पहुँचाने वाले श्रेयस तीसरे स्थान पर हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL