क्या महेंद्र सिंह धोनी बन सकते है टीम इंडिया के अगले हेड कोच? विराट कोहली के करीबी ने दिया बयान, जानें पूरी बात

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए पूर्व क्रिकेटर और केकेआर के वर्तमान कोच गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे आ रहा है। हालांकि, इसी बीच विराट कोहली के बेहद करीबी शख्स और उनके बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा की राय अलग है।

Indian Cricket Team Coach: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए पूर्व क्रिकेटर और केकेआर के वर्तमान कोच गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे आ रहा है। हालांकि, इसी बीच विराट कोहली के बेहद करीबी शख्स और उनके बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा की राय अलग है। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया के कोच के लिए महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे आगे रखा है। उन्होंने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम CRICIT PREDICTA पर कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि इस (कोच) पद के लिए कौन से नाम आवेदन करते हैं। मैं चाहूंगा कि जो भी कोच बने वो भारतीय हो। मैं चाहता हूं कि अगर धोनी IPL से संन्यास लेते है तो वो एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े टूर्नामेंट जीते हैं।

बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन करने की आधिकारिक समय सीमा खत्म हो चुकी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर का भी नाम शामिल था। हालांकि, उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इसी बीच राहुल द्रविड़ की जगह टीम के नए कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार के नए बयान ने फिर से हलचल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर धोनी कोच बनते हैं तो ड्रेसिंग रूम में उनका सब सम्मान करेंगे। उन्होंने दो बार विश्व कप जीतकर खुद को साबित किया है।जब उन्होंने कप्तानी संभाली, तो भारतीय टीम बड़े नामों से भरी हुई थी और धोनी ने चीजों को काफी अच्छे से हैंडल किया था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर रियान पराग क्या-क्या करते हैं सर्च? बालीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय-सारा अली खान का स्क्रीनशॉट लीक

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts