IPL 2024 Final: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर के सेलिब्रेशन में दिखी लियोनेल मेसी की झलक, देखें वीडियो

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। फाइनल मैच में KKR ने एकतरफा जीत हासिल की और पैट कमिंस की टीम को 8 विकेट से रौंद दिया।

sourav kumar | Published : May 27, 2024 5:35 AM IST / Updated: May 27 2024, 11:06 AM IST

KKR Won IPL Final: IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। फाइनल मैच में KKR ने एकतरफा जीत हासिल की और पैट कमिंस की टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 18.3 ओवर में मात्र 113 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 57 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। इस मैच की सबसे खास बात ये रही की पूरे खेल के दौरान KKR पूरी तरह से SRH पर हावी रही। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहली बार अपनी कप्तानी के अंदर IPL की ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। इस दौरान एक बेहद खास नजारा देखने को मिला, जब कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL की ट्रॉफी उठाई तो उनमें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की झलक देखने को मिली। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना।

चेन्नई ( Chennai)के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने शानदार जीत हासिल करते हुए 10 सालों के बाद IPL का खिताब अपने नाम किया। इस तरह से उन्होंने 3 बार IPL जीतने का कारनामा करके दिखाया है। जीत के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बोर्ड सचिव जय शाह से ट्रॉफी ली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ लियोनेल मेसी के फीफा विश्व कप सेलिब्रेशन की तरह खुशी को इजहार किया। वो लियोनेल मेसी (lionel messi) की तरह ट्रॉफी को हाथों में उठाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं और एक झटके में ट्रॉफी को टीम के साथ मिलकर हवा में उठाते हैं।

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH, IPL 2024: इन 5 कारणों से हारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, कहां फीकी पड़ी 20 करोड़ी कप्तान की कप्तानी

श्रेयस अय्यर के लियोनेल मेसी से मिलता-जुलता सेलिब्रेशन

श्रेयस अय्यर के लियोनेल मेसी से मिलता-जुलता सेलिब्रेशन वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेसी की तरह एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) @Delphy06 के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 1.25 लाख लोग देख भी चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Final: कोलकाता तीसरी बार चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: लखनऊ में आयोजित 'इको पर्यटन' संवाद कार्यक्रम
ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एक सूरमा, कोई डॉ-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC
Loksabha : पहले ही भाषण में छा गए Akhilesh Yadav, I'm Birla को बहुत कुछ याद दिलाया
लोकसभा अध्यक्ष बनते ही Om Birla ने रचा कीर्तिमान, संसद के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ
PM मोदी के खिलाफ क्यों दर्ज हो गई FIR, क्या है वो मामला