सार

IPL 2024 KKR vs SRH match analysis: IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने एक तरफा मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की हार के क्या कारण थे चलिए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार, 26 मई को खेला गया। जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी और तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इस साल 20 करोड़ी कप्तान पैट कमिंस से सभी को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उनकी कप्तानी कहां गलत हुई और उनकी हार के कारण क्या है आइए हम आपको बताते हैं...

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के पांच कारण

1. आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पैट कमिंस ने बल्लेबाजी का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में केवल 113 रन बनाए। मैच एनालिस्ट के अनुसार, क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी गेंदबाजी के लिए अच्छी थी। इस मामले में पैट कमिंस पिच को सही तरीके से नहीं पढ़ पाएं।

2. सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज फाइनल में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हैड गोल्डन डक का शिकार हो गए, जबकि अभिषेक शर्मा ने पांच बॉल पर केवल दो रन बनाए। 21 रनों में सनराइजर्स हैदराबाद अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी, जिसके चलते पूरी पारी ही लड़खड़ा गई और कोई भी खिलाड़ी 25 रन से ज्यादा रन नहीं बन पाया। कप्तान पैट कमिंस ने ही सबसे ज्यादा 24 रन बनाए।

3. सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल का तोड़ नहीं ढूंढ पाए। फाइनल में जहां स्टार्क ने जहां तीन ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए, तो वहीं आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इससे पहले क्वालीफायर-1 मुकाबले में भी मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन इससे पैट कमिंस ने कोई सबक नहीं लिया।

4. सनराइजर्स हैदराबाद में न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर ग्लेन फिलिप्स है, लेकिन पैट कमिंस ने इस पूरे सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया, जबकि वह शानदार फार्म में थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में वह 5 विकेट चटका चुके थे, साथ ही अर्धशतक भी लगाया था। इसके अलावा कमिंस ने फाइनल में मयंक मारकंडे को भी खेलने का मौका नहीं दिया, जबकि मयंक ने इसी सीजन 7 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं।

5. पांचवी गलती जो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान से हुई वह यह कि उन्होंने लगातार विकेट गिरने के बाद भी विकेटकीपर और बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को छठवें नंबर पर उतरा, जबकि पिछले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। ऐसे में अगर इस मैच में वह उन्हें पहले उतारते, तो हो सकता था कि हैदराबाद का स्कोर बेहतर होता।

और पढ़ें-  IPL 2024 Final: कोलकाता तीसरी बार चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया