Mohammad Rizwan BBL Salary: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपनी नाक कटा रहे हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए उनकी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। उनकी फीस भी बेहद कम है। IPL में उतना खिलाड़ियों का बेस प्राइस होता है।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले मोहम्मद रिजवान इस समय ऑस्ट्रेलिया में जाकर बिग बैश लीग 2025-26 खेल रहे हैं। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गए हैं। लगातार फैंस उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। जमकर मीम बनाए जा रहे हैं। आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है? आइए हम आपको बताते हैं।
25
इस टीम में हैं रिजवान
दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा है, जैसे टी20 नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं। अपनी टीम के लिए 8 इनिंग में रिजवान ने सिर्फ 167 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 101.83 और औसत 20.88 का है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान बल्लेबाजों की क्या हालात हो रखी है।
35
एक भी हाफ सेंचुरी नहीं
मोहम्मद रिजवान के बल्ले से इस सीजन 8 इनिंग हो गए हैं, लेकिन बिग बैश लीग में अभी तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं निकली है। 22वें मुकाबले में मेलर्बन स्टार के खिलाफ 41 रनों तक पहुंच गए थे, लेकिन फिर आउट हो गए। इसमें गौर करने वाली ये रही, कि उसके लिए भी 38 गेंदों का सामना किया। लेकिन असली बेइज्जती तब हो गई, जब पिछले मैच में 23 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी टीम के कप्तान ने रिटायर करवा दिया।
45
कितनी मिल रही पगार
BBL 2025-2026 में खेल रहे पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की सैलरी $270,000 यानी 2 करोड़ 43 लाख रुपए के करीब है। इस खिलाड़ी को ऑक्शन में मेलर्बन रेनेगेड्स ने खरीदा था। इतना ही नहीं, रिजवान इस सीजन के टॉप 5 महंगे खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हैं। अब जरा सोचिए, इस खिलाड़ी की जितनी फीस ऑस्ट्रेलिया में मिल रही है, उतना IPL में बेस प्राइस होता है। उसके बाद लास्ट का कोई अंत नहीं होता है।
55
IPL में हाइएस्ट बेस ब्राइस
इंडियन प्रीमियर लीग में हाइएस्ट बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए होती है। वहीं, शुरुआती बेस प्राइस 30 लाख रुपए रहती है, जो अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए होता है। मोहम्मद रिजवान की जितनी बिग बैश लीग में फीस मिल रही है, उससे सिर्फ 32 लाख रुपए कम है। भारत में होने वाले आईपीएल में किसी भी बड़े इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी का शुरुआती प्राइस 2 करोड़ रुपए होता है और यह 27 करोड़ रुपए तक नीलामी में जाता है।