
Asia Cup Today Match: आज यानी 9 सितंबर 2025 से एशिया कप का डंका बजने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें अफगानिस्तान टीम की तो वो हाल ही में ट्राई सीरीज का फाइनल खेलकर आई। अब राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की नजरें पहले मैच पर होंगी। इस मैच में टीम के एक खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।
दरअसल, एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का अवसर है। बल्लेबाजी करते हुए यदि नबी हांगकांग के खिलाफ 51 रन बना लेते हैं, तो वो एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे। नबी अफगानिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन बनाने से सिर्फ 51 रन दूर हैं। ऐसे में इसे उपलब्धि को वो इस मुकाबले में हासिल कर सकते हैं। अब तक कोई भी अफगानी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंचा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 313 मैचों में अब तक 5949 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर रहमत शाह हैं, जिनके बल्ले से 135 मैचों में 4948 रन निकले हैं। तीसरे नंबर पर मोहम्मद शहजाद ने 159 मैचों में 4844 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर असगर अफगान ने 195 मैचों में 4246 रन मारे हैं और पांचवें नंबर पर नजीबुल्लाह जादरान ने 199 मैचों में 3890 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कब-कहां देखें अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच, जानें टीम और रिकॉर्ड
दाएं हाथ के विश्व प्रख्यात रह चुके ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का करियर अफगानी टीम के लिए शानदार रहा है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। नबी ने 313 इंटरनेशनल मैचों में 5949 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 3 टेस्ट में 33, 173 वनडे मुकाबले में 3667 और 136 टी20i में 2249 रन है। नबी ने वनडे में 2 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 अर्धशतक दर्ज है।
मोहम्मद नबी ने गेंद से भी लाजवाब परफॉर्मेंस दिया है। उन्होंने 173 वनडे मैचों में 4.30 की इकोनॉमी से 176 विकेट लिए हैं। 3 बार उनके नाम फाइव विकेट हॉल है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट है। उसके अलावा 136 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 126 इनिंग्स में 7.25 की इकोनॉमी से 101 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 10 रन देकर 4 विकेट है। 3 टेस्ट मैचों में भी उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा को क्या हुआ? देर रात पहुंचे अस्पताल