
India vs Australia 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 1 हफ्ते पहले ऐलान हो चुका है। इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों सिलेक्शन को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दे दी गई है। उसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी सेलेक्टर्स ने टीम में रखने से इनकार कर दिया। अब ऐसे में फैंस के मन में मैनेजमेंट को लेकर काफी आक्रोश है। बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इसी बीच शमी ने सेलेक्शन को लेकर अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में रखने से साफ इनकार किया जा रहा है। उनके मन में खेलने की इच्छा होने के बावजूद भी उन्हें मैनेजमेंट द्वारा इग्नोर किया गया है। उन्होंने मैनेजमेंट के बारे में अपनी बात रखी है। अपनी तैयारी को लेकर भी तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई को संदेश दिया है।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा कि,
मैं बस इतना कहूंगा कि सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है, यह काम सिलेक्शन कमिटी, कोच और टीम के हाथों में है। अगर उन्हें लगता है कि मुझे वहां उपलब्ध होना चाहिए, तो वह मेरा सिलेक्शन कर लेंगे या फिर उन्हें लगता है कि कुछ और समय चाहिए, तो यह उनके हाथ में है। मैं पूरी तरह से तैयार हूं और लगातार अभ्यास कर रहा हूं।
और पढ़ें-मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? 3 बड़ी वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच इनिंग्स में 5.68 की इकोनॉमी और 27.00 की औसत से 9 विकेट लिए थे। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी अच्छी धुलाई हुई थी, और 9 ओवर में 74 रन दिए थे। उसके बाद से शमी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। एशिया कप 2025 के लिए भी उनका सिलेक्शन टीम में नहीं हुआ। ऐसा ही कुछ जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का चयन हुआ, तो उसमें भी देखने को मिला। इस घातक गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए भी टीम का टिकट नहीं मिला।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए उनके करियर का सबसे बेस्ट टूर्नामेंट आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 रहा है। शमी ने विश्व स्तर पर घातक गेंदबाजी करते हुए 7 पारियों में 5.26 की इकोनॉमी और 12.00 की स्ट्राइक रेट से 24 विकेट अपने नाम किए थे। 3 मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट हॉल चटकाए थे। इसके अलावा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे, जो उनके वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है।
और पढ़ें- मोहम्मद शमी के करियर के 3 सबसे भयानक बॉलिंग मोमेंट्स, एक में उड़ा दी थी कंगारूओं की नींद