Mohammed Shami Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 35 साल के हो चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां हम आपको बताते हैं, कि शमी को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिली? 

Asia Cup 2025: 3 सितम्बर 1990 को जन्में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 35 साल के हो चुके हैं। इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए अब तक कई बड़े-बड़े मुकाबले जितवाए हैं। वर्ल्ड कप से लेकर एशिया कप तक इस खिलाड़ी ने गेंद से सामने वाली टीमों पर कहर बरपाए हैं, लेकिन इसके बावजूद शमी को एशिया कप 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इसे लेकर उनके फैंस में नाराजगी भी दिखी। इतना ही नहीं, शमी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि वो यह खेल सकते थे...

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयनकर्ताओं ने एशिया कप टी20 2025 दुबई के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में लेने से इनकार कर दिया। शमी को कई बार अभ्यास करते हुए भी देखा गया, उन्होंने ये भी कहा जब मैं दिलीप ट्रॉफी में खेल सकता हूं, तो फिर इसमें क्यों नहीं? ऐसे इसके पीछे का कारण हर कोई जानने के लिए बेताब है। आइए हम आपको शमी के न होने के 3 सबसे बड़ी वजह बताते हैं।

मोहम्मद शमी की फिटनेस

एशिया कप 2025 में मोहम्मद शमी को टीम में नहीं रखने की सबसे मेन और बड़ी वजह उनका फिटनेस है। अक्सर वो चोट की समस्या से जूझते आए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शमी ने अपने टखने की सर्जरी करवाई थी। उसके बाद उनकी रिकवरी हुई और भारत के लिए जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20i खेलने का मौका मिला। वहां भी वो ज्यादा असरदार नजर नहीं आए, जिसके बाद उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। शमी मुकाबले में अपना पूरा स्पेल भी नहीं डाल पा रहे थे और उनकी गति भी स्लो दिख रही थी। इसके पीछे की वजह उनकी फिटनेस ही थी।

अचानक बड़े टूर्नामेंट में एंट्री कैसे?

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी टी20i मैच जनवरी 2025 में खेला था। हालांकि, उसके बाद वो आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वो खेलते हुए नजर आए, लेकिन उसमें भी वो ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे। ऐसे में उनका अचानक से बड़े लेवल पर हो रहे टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल जैसा है। एशिया कप में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान, सुपर 4 में जाने पर अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी टीमें होंगी। इस स्थिति में टीम इंडिया के पास वो गेंदबाजी विकल्प होने चाहिए, जो ज्यादा असरदार और फिट दिखे। ऐसे में शमी का लगातार खेलना मुश्किल जैसा है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक को देख नहीं करेंगे यकीन

टीम में युवाओं को मौका मिलना?

इस एशिया कप में टीम इंडिया युवाओं से भरी हुई नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें, तो टीम में कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने 50+ टी20i मुकाबले खेले हैं। ऐसे में बीसीसीआई की नजरें मोहम्मद शमी की जगह युवा गेंदबाजों को जगह देने पर हैं। यही वजह है कि टीम में सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हैं। वहीं, चौथे पेसर का काम हार्दिक पांड्या कर सकते हैं। इस सिचुएशन में शमी का टीम में होना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला..., तो बना डालेंगे 2 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड