9 सितंबर 2025 से एशिया कप का आगाज दुबई में टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है। भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। यहां हम आपको उन 3 ऑलराउंडरों के बारे में बताएंगे, जो टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं। 

Asia Cup 2025: सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है और उसके बाद एशिया कप 2025 का धमाकेदार आगाज हो जाएगा। 9 से 28 सितंबर के बीच 8 एशियाई टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। टीम इंडिया भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हो चुकी है और 15 सदस्यीय स्क्वॉड दुबई के लिए जल्द उड़ान भरेंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में है। उसके बाद 14 सितंबर पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भारत टकराएगा। अब ऐसे में भारतीय ऑलराउंडरों पर सबकी नजरें होंगी, क्योंकि टी20 में ऑलराउंड का रोल अहम माना जाता है...

दरअसल, एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को बेहतर परफॉर्मेंस दिखाकर सुपर 4 से लेकर फाइनल तक जाना है, तो ऑलराउंडर का रोल बड़ा होगा। भारतीय टीम में वैसे तो कुल 5 ऑलराउंडर हैं, लेकिन इनमें से 3 की भूमिका बड़ी होने वाली है। जी हां, हम आपको उन 3 ऑलराउंडरों के बारे में बताएंगे, जो टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं।

हार्दिक पांड्या (दाएं हाथ के बल्लेबाज/मीडियम पेसर)

अक्षर पटेल (बाएं हाथ के बल्लेबाज/स्पिनर)

पिछले कुछ महीनों में अक्षर पटेल का टी20 क्रिकेट में स्तर काफी ऊपर गया है। अक्षर पावरप्ले में विकेट लेने के अलावा मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। ऊपर से दुबई की पिच जहां, स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है वहां पर उनकी सीधी तेज गेंद बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकती है। इसके अलावा बल्लेबाजी में वो नंबर 4 पर आकर लेफ्ट-राइट कॉम्बीनेशन को बनाए रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए रन बना सकते हैं। ऐसे में अक्षर एशिया कप में बहुत बड़े एक मैच विनर टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं। उन्होंने 71 मैचों में 535 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में कुल 71 विकेट ले चुके हैं। उनका इकोनॉमी भी 7.30 का रहा है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले UAE के कप्तान ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, लगा दिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के

अभिषेक शर्मा (बाएं हाथ के बल्लेबाज/स्पिनर)

अब आप अभिषेक शर्मा का नाम सुनकर सोच रहे होंगे, कि ये तो सिर्फ एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं फिर ऑलराउंडर कैसे? ऐसा बिल्कुल नहीं है। अभिषेक अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचाने के साथ-साथ गेंद से भी जाप बिछाना जानते हैं। ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया है। 17 मैचों में 535 रन बनाने वाले अभिषेक ने उतने ही मैचों में 6 विकेट भी लिए हैं। गेंदबाजी में उनका बेस्ट फिगर 6 रन देकर 2 विकेट है। खासकर दुबई की पिच पर बतौर स्पिन गेंदबाज वो सामने वाले बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी का एशिया कप में बड़ा योगदान रह सकता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास