Asif Ali Retirement: पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी, वो टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में धाकड़ बल्लेबाजी करते थे।

Pakistan Cricket News: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और दिग्गज खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया। ऐसे में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे आसिफ अली ने मंगलवार को गुस्से में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल और 21 वनडे मैच खेले, लेकिन अब उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा दिया। हालांकि, वो डोमेस्टिक क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना जारी रखेंगे।

आसिफ अली ने लिया रिटायरमेंट

पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन आसिफ अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान पाकिस्तान की जर्सी पहनना रहा और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश के लिए खेलना सबसे गौरव का पल रहा। मेरे फैंस, टीम के साथी और कोच मेरे हर अच्छे बुरे समय में साथ रहे उनका शुक्रिया। मेरे परिवार और दोस्तों का शुक्रिया, जो मेरे सुख-दुख में मेरे साथ रहे, जिसमें वर्ल्ड कप के दौरान मेरी प्यारी बेटी का इंतकाल शामिल है। आपकी ताकत मुझे आगे लेकर आई, मैं बहुत गर्व के साथ संन्यास ले रहा हूं और घरेलू और दुनिया भर की लीग में क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। सोशल मीडिया पर आसिफ अली का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

View post on Instagram

और पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 की अचानक बदल गई टाइमिंग, जानें भारत के मुकाबले अब कितने बजे होंगे शुरू?

ऐसा रहा आसिफ अली का क्रिकेट करियर

आसिफ अली ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया। उसके 2 महीने बाद उन्होंने वनडे डेब्यू किया। अब तक के अपने करियर में 58 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 577 रन बनाए। इसके अलावा 21 वनडे मैच में उनके नाम 382 रन है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आसिफ ने 7 गेंद में 25 रन बनाकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि, 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम में सिलेक्शन ना होने की वजह से ही उन्होंने रिटायरमेंट लिया है। बता दें कि इस बार पीसीबी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल नहीं किया हैं।