'मजदूर बन जाओगी...,' शमी के ऊपर हसीन जहां को पोस्ट करना पड़ा भारी, फैंस ने कमेंट बॉक्स में लगाई क्लास

Published : Aug 30, 2025, 11:48 AM IST
mohammed shami & haseen jahan

सार

Mohammed Shami Wife: मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से सनसनी मचाती नजर आती हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, जिसने शमी के फैंस के दिलों में आग लगा दी है। हसीन फैंस से ताने सुनने को मिल रहे डिस्काउंट।  

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने एक बार फिर से तीखे बोल बोलकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। वैसे तो वो अक्सर शमी को निशाना बनाती हुई नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ने एक वीडियो पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे क्रिकेटर के फैंस की नींद ही उड़ गई। दरअसल, हसीन ने वीडियो पोस्ट में लिखा कि "मुझे पागल आवारा कुत्तों से डरना होता तो 2018 में ही डर गई होती। जितना चाहे जोर लगाले मुझे डराने की, झुकाने की, बरबाद करने की मैं अल्लाह के कर्म से और मजबूत बनती जाऊंगी।"

शमी के ऊपर हसीन जहां का पोस्ट

हसीन जहां के द्वारा किए गए इस पोस्ट पर मोहम्मद शमी के कुछ फैंस भड़क गए। शमी के कुछ समर्थक हसीन के पोस्ट पर पलटवार कमेंट्स देने लगे। उस वीडियो में शमी की पूर्व पत्नी अपने दोस्तों के संग पार्टी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। उसे लेकर भी कई लोगों ने उनकी क्लास लगा दी। आइए कुछ स्पेशल कमेंट्स के ऊपर एक नजर डालते हैं।

हसीन जहां पर भड़के शमी के फैंस

शमी की एक्स वाइफ हसीन के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि 

"मजबूत तो नहीं, लेकिन मजदूर जरूर बन जाओगी।" 

इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि 

'ये सब कुछ नहीं है बस शमी भाई को बर्बाद करने का तरीका है।' 

एक और यूजर ने कमेंट किया 

'4 लाख तुम कमाओ और फायदा तुम्हारी दोस्तों को।' 

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के करियर के 3 सबसे भयानक बॉलिंग मोमेंट्स, एक में उड़ा दी थी कंगारूओं की नींद

साल 2018 से दोनों के बीच चल रही है लड़ाई

शमी और हसीन जहां साल 2018 में ही एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हसीन ने शमी के ऊपर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया था। उसी समय से दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ गईं और फिर अलग होने का निर्णय ले लिया। दोनों ने साल 2014 में शादी की थी।

हसीन जहां को शमी से हर महीने मिलता है 4 लाख

हसीन जहां ने शमी के ऊपर घरेलू हिंसा सहित कई आरोप लगाए थे। उसी समय से दोनों के बीच गुजारा भत्ता और अन्य मुद्दों को लेकर तलाक की कानूनी लड़ाई चल रही है। हालांकि, कोलकाता हाई कोर्ट ने क्रिकेटर शमी को अपनी अलग रह रहीं पत्नी और बेटी को हर महीने कुल 4 लाख रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दे दिया है। इस राशि में से 1.5 लाख पत्नी के भरन-पोषण और 2.5 लाख रुपए बेटी के खर्चे और देखभाल के लिए है।

ये भी पढ़ें- पागल आवारा कुत्तों... हसीन जहां की एक पोस्ट ने मचाया हंगामा, शमी को लेकर फिर उगली आग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL