
Mohammed Shami Ranji Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। शमी मार्च से भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह बीसीसीआई द्वारा उनकी फिटनेस बताई गई है। लेकिन, इसके बावजूद वो अपनी फिटनेस को सही साबित करते हुए दिखे हैं। मीडिया के सामने उन्होंने अपनी बात भी रखी। अब शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सेशन में बंगाल की ओर से अपना पहला मैच खेलकर गेंद से कहर बरपाया है।
रणजी ट्रॉफी में बंगाल और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें शमी ने अपनी गेंद से लाजवाब प्रदर्शन करके बीसीसीआई चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। दोनों इनिंग्स में शमी ने घातक गेंदबाजी की है। पहली पारी में गेंद से शमी ने 14.5 ओवर डाले और 37 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि 3 विकेट सिर्फ 4 गेंदों पर ही झटक लिए। उन्हें 14 ओवर तक कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन 15वें ओवर में दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिए हैं।
और पढ़ें-मोहम्मद शमी के करियर के 3 सबसे भयानक बॉलिंग मोमेंट्स, एक में उड़ा दी थी कंगारूओं की नींद
पहली पारी के अपने 15वें ओवर में शमी ने विकेट लिए और उसके बाद फिर फॉर्म में आ गए। दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी और खतरनाक बन गई। इस पारी में उन्होंने 24.4 ओवर डाले और सिर्फ 38 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट शमी ने अपने नाम कर लिया। इसके अलावा कुल 40 ओवर डालकर उन्होंने साबित कर दिया, कि उनकी फिटनेस कितना शानदार है। इसी वजह से वो और ज्यादा चर्चा का विषय बन गए हैं। इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। उनकी इस फिटनेस को देखकर क्या अगले सीरीज में बीसीसीआई उन्हें मौका देगी?
बीसीसीआई मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था, कि शमी की फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला था। उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी की फिटनेस पर सवाल उठाया गया था, जिसमें अगरकर ने यही उत्तर दिया था। उसी के बाद शमी ने घातक गेंदबाजी की और अगरकर के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। शमी ने अपने बयान में कहा भी था कि अगर मेरी फिटनेस का मसला है तो मुझे रणजी नहीं खेलना चाहिए। मैं 4 दिन का फॉर्मेट खेल सकता हूं, तो 50 ओवर क्यों नहीं...
और पढ़ें-मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? 3 बड़ी वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड