मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स से हार्दिक का डील फाइनल कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
Mumbai Indians traded Hardik Pandya: गुजरात टाइटन्स ने रविवार को घोषणा की कि आईपीएल 2024 की नीलामी के पहले उसने ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या को बरकरार रखा है। लेकिन इस ऐलान के कुछ ही देर बाद खेल जगत को बड़ा अपडेट मिला। आईपीएल के लिए मुंबई इंडियन्स ने अपने पूर्व खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को एक डील में खरीद लिया है। मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स से हार्दिक का डील फाइनल कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी के पहले गुजरात टाइटन्स ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था। आईपीएल टीमों के उन खिलाड़ियों का नाम जारी करने की समयसीमा समाप्त हो गई थी जिनको रिटेन किया गया है। रिटेन किए जाने अचानक से खलबली मच गई। यह हलचल हार्दिक पांड्या को लेकर थी। क्योंकि बताया जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को लेकर गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स डील कर रहे हैं।
डील फाइनल होने के बाद हुआ साफ, हार्दिक अब मुंबई इंडियन्स के हुए
आईपीएल टीमों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के लिए खेलेंगे। मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स से डील फाइनल कर ली है। लेकिन यह डील प्लेयर एक्सचेंज की नहीं बल्कि कैश हुई है। परंतु, ऑल कैश डील कितने का हुआ है यह खुलासा नहीं हो सका है। पंड्या की साल की लीग फीस ₹15 करोड़ है। इस सौदे को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल द्वारा औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल करियर की शुरूआत मुंबई इंडियन्स के साथ की थी लेकिन चोटों की वजह से फ्रेंचाइजी ने 2022 में उनको रिलीज कर दिया था।
19 दिसंबर 2023 को होगा मिनी ऑक्शन
गुजरात की फ्रेंचाइजी के पास 5.5 करोड़ रुपए का पर्स बचा है और 19 दिसंबर को होने वाले आक्शन में टीम नए खिलाड़ियों को खरीद सकती है। गुजरात की टीम ऑक्शन में कुछ इन फॉर्म प्लेयर्स पर बोली लगा सकती है।
यह भी पढ़ें:
IPL Retention: किस टीम ने कौन से खिलाड़ी को किया रिलीज, रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट