वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये वाली एंट्री नहीं देखी तो क्या देखा- must watch video

4 जून 2024 गुरुवार के दिन पूरी मुंबई नीले रंग में नजर आई, जब सड़कों से लेकर वानखेड़े स्टेडियम में लाखों लोग पहुंचे और सभी ने टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया। इस दौरान भारतीय टीम के हीरोज की धमाकेदार एंट्री कैसे हुई आइए हम आपको दिखाते हैं।

Deepali Virk | Published : Jul 5, 2024 3:03 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: हर भारतीय के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक ऐसा इमोशन है, जो उनके रग-रग में जोश भर देता है और जब बात भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री की हो, तो जीत का जश्न तो भव्य होना ही था। यह भव्य जश्न 4 जून 2024, गुरुवार के दिन मुंबई में आयोजित किया गया। जहां पर नरीमन पॉइंट से भारतीय टीम के लिए विक्ट्री परेड शुरू हुई। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के हीरोज का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रोहित शर्मा और उनकी टीम की कैसी ग्रैंड एंट्री हुई, अगर आपने यह मिस कर दिया है तो इस वीडियो को देख लें और सालों साल तक इस मोमेंट को कैप्चर कर लें।

क्रिकेट के हीरोज की अनफॉरगेटेबल विक्ट्री वॉक

Latest Videos

ट्विटर (X) पर नाम Johns. से बने हैंडल पर वानखेड़े स्टेडियम से एक शानदार वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और उनकी टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद शान से सीढ़ियों से उतरती नजर आ रही हैं। दोनों तरफ से तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही है और बैंड पर कंग्रेजुलेशन्स सॉन्ग बजाया जा रहा है। भारतीय टीम की एंट्री का यह भव्य वीडियो अगर आपने मिस कर दिया है, तो इसे एक बार जरूर देख लें। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और 3 लाख 20 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है।

 

 

मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक लोगों ने किया भारतीय टीम का स्वागत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने ना सिर्फ दूसरी बार t20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि हर भारतीय के सीने को गर्व से चौड़ा कर दिया। जब भारतीय हीरोज अपनी सरजमीं पर ट्रॉफी के साथ लौटे, तो भव्य स्वागत होना तो बनता है। मुंबई एयरपोर्ट से लेकर मरीन ड्राइव तक भारतीय टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया। इसके बाद मरीन ड्राइव से विक्ट्री परेड निकाली गई। भारतीय क्रिकेटर्स ओपन बस में सवार होकर निकलें और चारों तरफ नीली जर्सी में लोग नजर आए। इसके बाद भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची, जहां पर उनका आदर-सत्कार किया गया। पूरी भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम के चक्कर लगाएं। इसके बाद 125 करोड़ की सम्मान राशि बीसीसीआई की ओर से भारतीय खिलाड़ियों को दी गई।

और पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली और टीम इंडिया ने मां तुझे सलाम गाने पर क्या गजब किया- watch video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict