
Team India Hard Working Player: भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी कभी मेहनत और अनुशासन की बात आती है तो सबसे पहले विराट कोहली का नाम लिया जाता है, क्योंकि विराट कोहली अपनी फिटनेस, अनुशासन और लगातार मेहनत के लिए जाने जाते हैं। 2008 से लेकर 2025 तक 17 सालों ने उन्होंने अपनी फिटनेस से कभी कंप्रोमाइज नहीं किया, इसलिए उन्हें दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी भी कहा जाता है। विराट ने भले ही टेस्ट और T20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और लेकिन उनके अंदर अभी भी खेल भावना जागृत है और 37 साल की उम्र में भी वो कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, जब भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से सबसे मेहनती खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी का नाम लिया।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से टीम इंडिया के सबसे मेहनती खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शुभमन गिल का नाम लिया। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल बेहद मेहनती खिलाड़ी है। मैंने उन्हें हाल ही में बहुत करीब से देखा हैं। वो अपनी डेली रूटीन को पूरी ईमानदारी से फॉलो करते हैं। फिटनेस, डाइट, प्रैक्टिस और ट्रेनिंग हर चीज पर उनका फोकस रहता है। उन्हें खेलते देखना और उनके साथ खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है, वो एक शानदार इंसान हैं।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ भी की और कहा कहा कि गिल ने उस समय सीरीज में बहुत ही समझदारी से बल्लेबाजी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दोनों ने टेस्ट सीरीज में ओपनिंग की। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही शुभमन गिल के गर्दन में खिंचाव हो गया था, जिसके चलते वो टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। अब उन्होंने T20 में वापस कम बैक किया है, लेकिन पहले दो मुकाबले में वह बुरी तरह से फेल हुए।
ये भी पढ़ें- भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
वहीं, यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिला, जिसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर नाबाद 116 रनों की पारी खेली, जिसके चलते भारत ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की।