World Cup 2023 Aus Vs AFG: मैक्सवेल और कमिंस की साझेदारी ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया, मैक्सवेल का दोहरा शतक

कई बार की वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अगर मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी नहीं की होती तो शायद इस मैच में दूसरा इतिहास बनता।

ODI World Cup 2023 Australia Vs Afghanistan: विश्व कप क्रिकेट का एक और रोमांचक मुकाबला मंगलवार को आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। वर्ल्ड में अपने खेल से सबको चौकाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इस बार भी सबको चौका दिया। कई बार की वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अगर मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी नहीं की होती तो शायद इस मैच में दूसरा इतिहास बनता। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप का पहला दोहरा शतक भी लगाया। आस्ट्रेलिया ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने पांच विकेट गंवाकर 291 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 बनाकर टीम को मजबूती दी।

Latest Videos

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक न सके अफगानी गेंदबाजों के सामने

अफगानिस्तान के 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को बेहद संघर्ष करना पड़ा। सलामी जोड़ी सस्ते में आउट हो गई। डेविड वार्नर 18 तो ट्रैविस हेड शून्य पर पैवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श 24 रन तो मार्नस लबुशेन 14 रनों पर आउट हो गए। जोश इंगलिश भी शून्य रन बना सके। पहले पॉवर प्ले में महज 52 रनों पर चार विकेट गिर चुके थे। 91 रन पर आते-आते आस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके थे। लेकिन मैक्सवेल और कमिंस ने पारी को संभाली। 8वें विकेट की साझेदारी में दोनों ने टीम को जीत तक पहुंचाया। ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया। मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर शानदार 201 रन नाबाद रहते हुए बनाए। जबकि उनका बेहद संजीदगी के साथ साथ दिया पैट कमिंस ने। कमिंस एक छोर पर केवल विकेट बचाने के लिए क्रीज पर डटे रहे। कमिंस ने 68 गेंद खेलकर महज 12 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल ने जहां 21 चौक्के और 10 छक्के लगाए, वहीं कमिंस ने महज एक चौका लगाया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें:

ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान की विश्व कप में तीसरी जीत, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम