टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए पीएम मोदी, जडेजा ने शेयर की इनसाइड तस्वीर

वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई। यह मैच देखने के लिए कई वीवीआईपी भी पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को सांत्वना दी है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 20, 2023 9:30 AM IST / Updated: Nov 20 2023, 05:50 PM IST

ODI World Cup Final. वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है और 6ठीं बार खिताब पर कब्जा किया। इस हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहद भावुक हो गए और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए। मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना दी। वे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे और टीम को विश्वकप के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर की है।

 

Latest Videos

 

 

 

IND vs AUS Final: रविंद्र जडेजा ने क्या कहा

रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हमारे लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहा लेकिन कल हम थोड़ा पीछे रह गए। हम सभी के दिल टूट गए हैं लेकिन जिस तरह से हमारे लोगों ने सपोर्ट किया है, वह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और हमसे बात की। यह हमारे लिए बहुत ही स्पेशल रहा और मोटिवेटिंग भी रहा।

IND vs AUS World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिए और कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा लेकिन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बना सके। केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन बेहद धीमी बैटिंग की जिससे भारत पर दबाव आ गया। बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन ट्रेविस हेड और लाबुसाने के बीच शतकीय साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6ठीं बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें

काश! 2 ब्लंडर ना करते भारतीय गेंदबाज तो वर्ल्ड कप पर हमारा दावा होता और मजबूत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट