48 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब वेस्टइंडीज की टीम विश्वकप में नहीं दिखेगी। जी हां, क्वालीफाइंग मैच में चैंपियन रह चुकी कैरिबियाई टीम को स्कॉटलैंड ने शिकस्त देकर विश्वकप में पहुंचने से रोक दिया।
West Indies WC 2023. आईसीसी वर्ल्डकप के 13वां संस्करण शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है क्योंकि दो बार की विश्वकप विजेता वेस्टइंडीज क्वालीफाइंग मैच हार गई है। अब तक के सभी 12 सीजन में खेलने वाली और लगातार दो विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम की ऐसी विदाई के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। कई क्रिकेट फैंस इसे क्रिकेट का काला दिन बता रहे हैं, वहीं कैरिबियाई टीम को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही।
7 विकेट से स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
हरारे में खेले गए क्वालीफायर मैच में वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड से 7 विकेट से हार गई है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और स्कॉटलैंड को 182 रनों का मामूली टार्गेट दिया। इसे स्कॉटिश टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इसी के साथ 48 साल में पहली बार वेस्टइंडीज वर्ल्डकप से डिस्क्वालीफाई हो गई। यह पहली बार होगा जब किसी विश्वकप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेलेगी।
इन वजहों से हारी वेस्टइंडीज की टीम
2 बार विश्वकप जीत चुकी है वेस्टइंडीज
1975 में पहला विश्वकप खेला गया और क्लाइव लायड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसके अगले सीजन यानि 1979 में भी क्लाइव लायड की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने विश्वकप कप का खिताब जीता। तीसरी बार 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में पहुंची थी, तब कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्वकप जीता था। इसके बाद दो बार और वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और सभी 12 सीजन में शामिल रही।
यह भी पढ़ें