दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन इस बार क्वालिफायर मैच हार गए। स्कॉटलैंड ने सात विकेट से कैरेबियन टीम को हरा दिया।
ICC Cricket world cup: वर्ल्ड कप क्रिकेट में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। क्रिकेट जगत में कभी बादशाहत रखने वाली वेस्ट इंडीज टीम इस बार विश्व कप में खेलने तक की मोहताज हो गई है। दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन रही टीम इस बार क्वालिफायर मैच हार गई। स्कॉटलैंड ने सात विकेट से कैरेबियन टीम को हरा दिया।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
क्या है विश्वकप 2023 का शेड्यूल
आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 2023 में अक्टूबर-नवंबर के बीच किया जाएगा। वनडे वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। जबकि पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन 23 नवंबर को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। विश्वकप का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों की मानें तो भारत के 10 बड़े शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
18 देशों की यात्रा करेगी वर्ल्ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी
विश्व कप क्रिकेट के आगाज के पहले उसकी ट्रॉफी 18 देशों की यात्रा करेगी। सोमवार को इसे धूमधाम से लांच किया गया। मंगलवार से टूर प्रारंभ हो जाएगा। अगले कुछ महीनों में, ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, संयुक्त राज्य अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट भारत को किसी अन्य खेल की तरह एकजुट करता है और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाली क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। पढ़िए ट्रॉफी लांचिंग से जुड़ी खबर…
विश्वकप मुकाबले इन शहरों में खेले जाएंगे