ODI CWC 2023: डरावनी और खौफनाक हो गई भारतीय गेंदबाजी, पढ़ें दिग्गजों के हाहाकारी कमेंट्स

वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जिस तरह से खेल रही है। यह टीम 2003 और 2007 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी नजर आ रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 3, 2023 5:37 AM IST / Updated: Nov 03 2023, 11:08 AM IST

Indian Cricket Team. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम की गेंदबाजी ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। पिछले दो मैचों खासकर श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया है, वह दुनिया की सभी टीमों के लिए डराने जैसा है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज ऐसा कह रहे हैं। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी नहीं भांप पा रहा है। वहीं सिराज की तेजी ने शॉक्ड कर दिया। जबकि माहौल बनाने का काम जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। वे पहली ही गेंद से जिस तरह की बॉलिंग कर रहे हैं और आश्चर्य में डालने वाली है।

Team India Pace Attack: वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया जैसी गेंदबाजी 

Latest Videos

पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर और अपनी गेंदबाजी से पूरे विश्व में तहलका मचाने वाले शोएब अख्तर ने कहा कि इस समय भारतीय गेंदबाजी 90 के दशक में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की याद दिला रही है। इतनी घातक गेंदबाजी भारत की तरफ से कभी नहीं की गई थी। अभी तक लोग भारत को बैटिंग टीम ही मानते थे लेकिन अब कहा जा सकता है कि यह बैटिंग-बॉलिंग दोनों की सबसे दमदार टीम बन गई है। अख्तर ने कहा कि यह टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की तरह खतरनाक खेल दिखा रही है। क्रिकेट के दिग्गजों ने कहा कि भारत की तेज गेंदबाजी डरावनी और खौफनाक हो गई है।

Team India Pace Attack: किसने क्या कहा

ODI World Cup 2023: जारी रहेगा ऐसा प्रदर्शन

भारत की घातक गेंदबाजी का आलम यह रहा कि भारत के खिलाफ अभी तक किसी भी टीम ने इस विश्वकप में 300 का आंकड़ा नहीं छुआ है। भारत ने 5 मैच रन चेस करते हुए जीते और 2 मैचों में जीत का टारगेट 250 से ज्यादा रहा जबकि बाकी मैचों में यह 200 से भी कम रहा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 229 रन बनाकर मैच को 100 रनों से जीता। जबकि श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 357 रन बनाकर मुकाबले को 302 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह भारतीय तेज गेंदबाजों के दम पर ही हासिल हो पाया है।

यह भी पढ़ें

82 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर किस सवाल पर भड़क उठे-Watch Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता