सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup) में भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के मैच में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। अय्यर ने वर्ल्डकप 2023 का सबसे लंबा 106 मीटर का छक्का भी जड़ा।

 

Shreyas Iyer Viral Video. वनडे विश्वकप 2023 में भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) पर 302 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद श्रीलंका को सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट करके मैच 302 रनों से जीत लिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल 92 रन, विराट कोहली 88 रनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर एक सवाल के जवाब पर भड़क गए। अय्यर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

IND vs SL: श्रेयस ने जड़ा सबसे लंबा छक्का

श्रीलंका के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर ने वनडे विश्वकप 2023 में अब तक सबसे लंबा छक्का 106 मीटर का जड़ा है। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी खेली और सिर्फ 56 गेंद पर 82 रन ठोंक डाले। अय्यर ने 82 रनों की पारी में 6 छक्के और 3 चौके जड़े लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप शॉर्ट बॉल पर आउट हो जाते हैं तो इसके लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं। इस सवाल पर अय्यर नाराज हो गए और कहा कि इससे आपका मतलब क्या है। अय्यर ने कहा कि क्या आपने देखा कि मैंने शार्ट बॉल पर कैसे चौके लगाए। जब हम पिच पर होते हैं तो हर तरह की बॉल खेलते हैं। आप लोग बाहर माहौल बनाते हैं कि शार्ट बाल इनकी कमजोरी है। कभी मैं इनस्विंग या आउट स्विंग पर आउट हो जाउंगा तो आप कहेंगे कि इसे यह बाल खेलने नहीं आती है। जबकि ऐसा नहीं होता है। कई बार आप शाट खेलते हैं और बाउंड्री मिलती है और कई बार आउट हो जाते हैं। इसमें किसी तरह की परेशानी यह टैकल न कर पाने की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023: भारत की जीत से पाक को मुफ्त में 2 अंक का फायदा, जानें प्वाइंट टेबल का गणित