ODI World Cup 2023 अफगानिस्तान ने फिर किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

इसके पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सुर्खियां बटोरी थी। उधर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौकाया कि फिर से अफगानिस्तान ने करामात कर दिया।

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे विश्व कप मैचों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। छोटी टीमें लगातार बड़ी और नामी टीमों को शिकस्त दे रही हैं। एक बार फिर यह वाकया दोहराया गया। अफगानिस्तान ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। अफगानिस्तानी टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। इसके पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सुर्खियां बटोरी थी। उधर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौकाया कि फिर से अफगानिस्तान ने करामात कर दिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को मैच ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 8 मैचों में यह अफगानिस्तान की पहली जीत थी। इसके पहले सात मैच वह हारा ही था।

पाकिस्तान ने बड़ा टारगेट दिया

Latest Videos

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाएं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन बनाएं। कप्तान बाबर आजम ने आतिशी पारी खेलते हुए 74 रन बनाएं। जबकि इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने 40-40 रन बनाएं। अफगानिस्तान के नूर अहमद ने तीन तो नवीन उल हक ने दो विकेट चटकाए।

अफगानी बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

पाकिस्तान द्वारा जीत के लिए दिए गए 283 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार ढंग से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत किया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों में शानदार 65 रनों की पारी खेली तो इब्राहिम जादरान ने 113 गेंद खेलकर 87 रन बनाकर बेहतरीन शुरूआत दी। रही सही कोर कसर को रहमत शाह और हसमतुल्लाह शाहिदी ने पूरी कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए आतिशी पारी खेलकर पाकिस्तान को 8 विकेट से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रहमत ने 84 गेंदों पर 77 रन बनाएं तो हसमतुल्ला ने 45 गेंदों में आतिशी 48 रन बनाए। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस