ICC ODI World Cup 2023: सेमीफाइनल के मैच बारिश से धुले तो क्या होगा? जान लें पूरा नियम

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड का नाम भी लगभग पक्का हो गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 11, 2023 7:56 AM IST / Updated: Nov 11 2023, 01:27 PM IST

ODI World Cup 2023 Semifinal. वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल की टीमें पक्की हो गई हैं। पहला सेमीफाइनल 14 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। लेकिन क्रिकेट फैंस को यह डर सता रहा है कि कहीं सेमीफाइल में बारिश न हो जाए।

ODI World Cup 2023: बारिश ने दिए चौंकाने वाले रिजल्ट

इस वर्ल्डकप में कई मैच बारिश की वजह से धुले तो कुछ मैचों में बारिश की वजह से चौंकाने वाले परिणाम रहे। जैसे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन बनाए लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 21 रनों से पाकिस्तान जीत गया। वनडे विश्वकप 2023 के वार्मअप मैच भी बारिश की वजह से नहीं हो पाए थे। भारतीय टीम तो अपने दोनों वार्मअप मैच नहीं खेल पाई क्योंकि गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम में मैच के दिन लगातार बारिश होती रही थी। 

ODI World Cup 2023 Semifinal: क्या है बारिश का नियम

वनडे वर्ल्डकप में सेमीफाइनल को सुरक्षित बनाने के लिए एक एक्स्ट्रा दिन रखा गया है। यानि जिस दिन मैच है और बारिश हो गई तो वह मैच अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जा सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि रिजर्व डे पर भी बारिश हो गई तो क्या नियम अपनाया जाएगा। ऐसे में नियम यह बताता है कि यदि रिजर्व डे पर भी मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया तो प्वाइंट टेबल पर जो टीम टॉप पर रहेगी, उसी टीम को विनर माना जाएगा। ऐसे में भारत को इसका सीधा फायदा हो सकता है। भारत प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 पर है जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है। दोनों ही मैचों में बारिश ने बाधा पहुंचाई तो भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें

PAK vs ENG: टॉस से हो जाएगा पाकिस्तान की जीत-हार का फैसला, जानें क्या है इसकी वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!