सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs Eng) अपने आखिरी लीग मैच में आमने-सामने होंगी। यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो को है ही लेकिन जीत के साथ रनरेट भी चाहिए।
ODI World Cup 2023 PAK vs ENG. वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में जाने की सबसे बड़ी जंग पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच है। इंग्लैंड तो पहले ही विश्वकप से बाहर जा चुका है लेकिन उसे 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान को हराना ही होगा। वहीं, पाकिस्तान को क्रिकेट विश्वकप 2023 का सेमीफाइनल खेलना है तो इंग्लैंड को बड़े मार्जिन से हराना होगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यहां तक कह रहे हैं कि इस मैच का फैसला टॉस से ही हो जाएगा। आइए जानते हैं कैसे और क्यों किया जा रहा है यह दावा।
PAK vs ENG: इडेन गार्डेन में है मैच
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है क्योंकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 25 ओवर में ही 5 विकेट से हराकर अपना रनरेट पाकिस्तान की पहुंच से बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है। यही वजह है कि पाकिस्तान पहले बैटिंग करता है तो उन्हें इंग्लैंड को 278 रनों से हराना होगा। मौजूदा हालात और इंग्लैंड की पिछली जीत को देखते हुए मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड इसलिए भी यह मैच जीतना चाहेगी क्योंकि इस जीत के बाद ही वह 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल हो पाएगी।
PAK vs ENG: टॉस से कैसे होगा जीत-हार का फैसला
माना जा रहा है कि टॉस से ही इस गेम में जीत हार का फैसला होगा। ऐसा इसलिए कि अगर पाकिस्तान ने टॉस जीता तब तो कुछ गुंजाइश बनेगी लेकिन इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुन ली तो पाकिस्तान का पत्ता साफ हो जाएगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इंग्लैंड जो भी रन बनाएगी, उसे हासिल करने के लिए पाकिस्तान को सिर्फ 3-4 ओवर में ही जीतना होगा। जो कि क्रिकेट में संभव नहीं दिख रहा है। इसलिए टॉस से ही पाकिस्तान की जीत हार तय होने वाली है।
यह भी पढ़ें