CWC 2023 में सिर्फ 1 कंडीशन पर हो सकता है भारत-पाक का सेमीफाइनल मैच, अफगानिस्तान तय कर सकता है पाकिस्तान का भविष्य

CWC 2023 semi final match: आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में क्या भारत-पाकिस्तान की टीम सेमी फाइनल में आमने-सामने हो सकती है, इसके लिए पाकिस्तान को क्या करना होगा आइए जानें...

Deepali Virk | Published : Nov 9, 2023 5:13 AM IST / Updated: Nov 09 2023, 10:47 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पहले ही विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी तरफ उसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मशक्कत कर रही है। फैंस भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला देखना चाहते हैं। लेकिन क्या यह संभव है? और इसके लिए पाकिस्तान को क्या करना होगा? आइए आपको बताते हैं...

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल का गणित

सबसे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के गणित को समझने की कोशिश की जाए तो भारत को आखिरी मैच नीदरलैंड्स के साथ खेलना है वह केवल एक औपचारिकता होगी, क्योंकि ऑलरेडी भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी होगी, तभी वह टॉप फॉर टीम में शामिल हो सकती है। बता दें कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अब तक आठ मुकाबले में चार जीत और चार मैच में हर का सामना करना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह 50-50 चांस है। वहीं, भारत प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है और दूसरे नंबर पर 12 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका है। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 अंकों के साथ है।

अफगानिस्तान की हार पर टिकी पाकिस्तान की जीत

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में अभी चौथे, पांचवें और छठवें नंबर पर क्रमशः न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम है और तीनों टीमों का एक-एक मैच बचा है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने आखिरी मैच को जितना होगा और अफगानिस्तान पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं, 9 नवंबर को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से जीतती है, तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के रन रेट के मुताबिक टॉप 4 टीम डिसाइड की जाएगी। बता दें कि अफगानिस्तान अपने अंतिम चरण का मैच साउथ अफ्रीका से 10 नवंबर को खेलेगा और अफगानिस्तान की हार पाकिस्तान के लिए टॉप 4 का रास्ता क्लियर कर सकती है। पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच शनिवार 11, नवंबर को खेला जाएगा।

और पढ़ें- अब सारा-शुभमन की तस्वीर से हुई छेड़छाड़, जानें क्या हुई हरकत?

Read more Articles on
Share this article
click me!