भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन है बहुत खास, 10 साल पहले अनहोनी को धोनी ने किया था होनी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज यानी कि 23 जून का दिन बहुत खास है। आज से 10 साल पहले इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि अपनी टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई। आज से 10 साल पहले यानी कि 23 जून 2013 को एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम की थी और इसी के साथ धोनी 3 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से दी मात

Latest Videos

23 जून 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला हुआ था। बारिश के चलते यह मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 130 रनों का टारगेट इंग्लैंड को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अच्छे फॉर्म में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद धोनी ने अपना ट्रंप कार्ड खेला और 18वें ओवर में इशांत शर्मा को गेंद थमा दी, जिनकी पिटाई पहले ही इंग्लिश बल्लेबाज कर चुके थे। लेकिन 18वें ओवर में इशांत शर्मा ने पहले इयॉन मोर्गन उसके बाद रवि बोपारा को चलता कर मैच का रुख पलट दिया और भारत ने 5 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

10 साल में 9 बार हारी भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 में अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था। उसके बाद से लेकर आज तक भारतीय टीम एम एस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही लेकिन खिताब से चूक गई।

1. 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत श्रीलंका से फाइनल में हारा।

2. 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी।

3. 2016 t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम वेस्टइंडीज से हारकर सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी।

4. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।

5. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हार गया।

6. 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।

7. 2021 में t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही भारत बाहर हो गया।

8. 2022 में t20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।

9.  2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा।

और पढ़ें- क्रिकेट टीम से लेकर शराब कंपनी तक के मालिक हैं संजय दत्त

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा