
Virat Kohli On This Day: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन वो वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम का हिस्सा है और जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे। विराट कोहली को दोबारा फील्ड पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आज का दिन विराट कोहली के फैन जरूर याद करना चाहेंगे, क्योंकि आज के दिन ही 18 अगस्त 2008 को भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसा सितारा चमका, जिसने इतिहास रच दिया और उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाने लगा। जी हां, विराट कोहली ने आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
विराट कोहली ने अपना वनडे डेब्यू एमएस धोनी की कप्तानी में किया था। धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत की। गंभीर जल्दी आउट हो गए, फिर विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 12 रन पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली नुवान कुलसेकरा की एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली का पहला वनडे मैच भले ही यादगार ना रहा हो, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इसी सीरीज में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था।
और पढे़ं- 10 साल बाद फिर विंबलडन में दिखे विराट-अनुष्का, जोकोविच के ग्लेडिएटर मोमेंट पर किंग का रिएक्शन वायरल
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 550 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 27599 रन हैं। इसमें किंग कोहली के नाम 82 शतक और 143 अर्धशतक हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 9230 और 4188 रन हैं। जबकि, वनडे क्रिकेट अभी वो खेल रहे हैं। इसमें 302 मैचों में उनके नाम 14181 रन हैं, फैंस जल्दी उनके 15000 रन पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- कौन सा पनीर खाते हैं विराट कोहली, 100 ग्राम में ही मिलेगा 1 किलो का पावर
ज्यादातर लोगों को लगता है कि 18 तारीख को विराट कोहली या उनके किसी खास का जन्मदिन होगा, इसलिए उनका जर्सी नंबर 18 है। जबकि, 18 दिसंबर 2006 उनके पिता की डेथ हुई थी, उस समय विराट कोहली दिल्ली के लिए क्रिकेट खेल रहे थे। वहीं, 18 अगस्त को ही 17 साल पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। 18 साल बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ट्रॉफी जीती, इसलिए ये नंबर उनके लिए बहुत स्पेशल है।