विश्वकप 2011 के दौरान टीम इंडिया को मिली थी अजीबोगरीब सलाह, सुनकर नहीं होगा यकीन

Published : Sep 12, 2024, 01:33 PM IST
विश्वकप 2011 के दौरान टीम इंडिया को मिली थी अजीबोगरीब सलाह, सुनकर नहीं होगा यकीन

सार

2011 के एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सहायक कोच पैडी अप्टन ने खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने की सलाह दी थी. इस खुलासे से क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है.

विश्वकप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी सेक्स करें, ऐसी सलाह खुद कोच देते हैं. सुनने में अजीब लग रहा होगा ना? लेकिन ऐसा ही एक अजीबोगरीब और दिलचस्प वाकया टीम इंडिया के साथ भी हुआ था. इसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है. यह कहना है किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के साथ रहे एक कोच का. जी हां, टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच ने खुलासा किया है कि वह खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने की सलाह देते थे.

पैडी अप्टन ने उगला सच:

2011 के आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पड़ोसी देश श्रीलंका को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. इस तरह टीम इंडिया ने पूरे 28 साल बाद एकदिवसीय विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया था. उस समय पैडी अप्टन टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रहे थे.

 

खबरों के मुताबिक, पैडी अप्टन ने अपनी किताब 'द बेयरफुट कोच' में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2011 के एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान वह हर मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को सेक्स करने की सलाह देते थे. उनकी इस सलाह से मुख्य कोच गैरी कर्स्टन उनसे नाराज हो गए थे. आखिरकार उन्हें गैरी कर्स्टन से माफी भी मांगनी पड़ी.

पैडी अप्टन ने अपने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उनका मानना था कि किसी भी बड़े मैच से पहले अगर खिलाड़ी सेक्स करते हैं तो यह एक तरह से पावर बूस्टर की तरह काम करता है.

28 साल बाद जीता था विश्वकप:

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार एकदिवसीय विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. लेकिन इसके बाद वह बार-बार एकदिवसीय विश्व कप जीतने की राह में चूक जाती थी. 2011 में भारत-श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सभी बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय विश्व कप फाइनल मुकाबले में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?