मुस्तफिजुर रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, टी20i में ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे गेंदबाज

Published : Sep 25, 2025, 09:43 PM IST
Pak vs ban Mustafizur Rahman

सार

PAK vs BAN Super four: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने नया इतिहास रच दिया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 

Mustafizur Rahman New T20i Record: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही वो विश्व में सबसे ज्यादा टी20i में विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया और अब नया मुकाम हासिल कर लिए हैं। भारत के खिलाफ मैच में रहमान ने 150 विकेट पूरे किए थे और सोढ़ी के साथ बराबरी कर ली थी, लेकिन अब वो उनसे आगे निकल गए हैं और तीसरा स्थान अपने नाम किया है। उनके नाम टी20i क्रिकेट में 151 विकेट हो चुके हैं।

टी20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम राशिद खान हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में 173 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व टी20i तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम आता है, जिन्होंने 164 विकेट लिए हैं। अब इस सूची में तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान का नाम आ चुका है, जो 151* विकेट ले चुके हैं।

टी20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 5 गेंदबाज

  • राशिद खान (अफगानिस्तान)- 103 टी20i, 173 विकेट
  • टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 126 टी20i, 164 विकेट
  • मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 118 टी20i, 151 विकेट
  • ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)- 126 टी20i, 150 विकेट
  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 129 टी20i, 149 विकेट

और पढ़ें- PAK vs BAN Super Four: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?

मुस्तफिजुर रहमान की अब तक टी20i करियर कैसा रहा है?

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का टी20 इंटरनेशनल करियर अब तक बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने 119* टी20i मुकाबले बांग्लादेश के लिए खेले हैं और इस दौरान 20.65 की औसत से 151* विकेट लिए हैं। रहमान ने इस फॉर्मेट में 7.31 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। इसके अलावा उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 10 रन देकर 6 विकेट है। 2 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल और 10 बार 3 विकेट हॉल चटकाए हैं। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह किस लेवल के गेंदबाज रहे हैं।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20i विकेट लेने वाले गेंदबाज

इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 151 विकेटों के साथ वो इस सूची में सबसे आगे हैं। इनसे पहले इस सूची में स्पिन ऑलराउंडर गेंदबाज शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में शामिल था, जिन्होंने बांग्लादेश के लिए 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट लिए हैं।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, फिर अपने ही गुरु को छोड़ा पीछे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!