
PAK vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच सुपर चार का यह करो या मरो वाला मैच है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। पाकिस्तान पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीतकर पहुंची है, जबकि बांग्लादेश को भारत ने हराया था। इस मुकाबले में भी लिटन दास बांग्लादेश के प्लेइंग 11 में नहीं खेल रहे हैं।
करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस मैच के लिए नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन और तस्कीन अहमद को शामिल किया गया है। वहीं, तंजीद हसन शाकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन और नासूम अहमद को बाहर किया गया है। लिटन दास इस मुकाबले में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। बैक इंजरी के चलते उन्हें आराम दिया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए पाकिस्तान के 2 सबसे घातक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारीस रउफ को इस मुकाबले में जबदरस्त प्रदर्शन करना होगा। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया था। शाहीन ने नई गेंद से दोनों श्रीलंकाई ओपनर को आउट किया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी इस गेंदबाज का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। वहीं, मिडिल ओवरों में रउफ के ऊपर भी सभी की नजरें होंगी।
और पढ़ें- Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, फिर अपने ही गुरु को छोड़ा पीछे
परवेज हुसैन इमाम, सैफ हसन, नूरूल हसन, तौहीद हृदोय, जाकर अली (कप्तान), शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान।
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, अबरार अहमद।
और पढ़ें-PAK vs BAN: पाकिस्तान के लिए काल बन सकता है बांग्लादेश का यह विस्फोटक बल्लेबाज, दांव पर है फाइनल