
PAK vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर चार राउंड का सबसे बड़ा मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रात 8 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी, जबकि टॉस आधा घंटा पहला होगा। दोनों टीमों के लिए ही यह मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इस निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश के एक खिलाड़ी पर पाकिस्तान टीम की नजरें रहने वाली हैं। इस खिलाड़ी में इतनी क्षमता है कि ये अकेला ही पाकिस्तान को बाहर कर सकता है। चलिए बिना देर किए उस खिलाड़ी के बारे में जान लेते हैं...
बांग्लादेश को फाइनल में जगह बनानी है, तो पाकिस्तान के खिलाफ उनके सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज सैफ हसन को इस मुकाबले में चलना बेहद जरूरी है। जी हां, सैफ ने पिछले 2 मुकाबलों में ऐसा बल्ले से तांडव मचाया है जिसे देख पाकिस्तानी गेंदबाज भी सदमे में होंगे। सैफ बतौर ओपनर बांग्लादेश के लिए इस एशिया कप में खेल रहे हैं। पिछले 2 मैचों में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा है। उसी का नतीजा है कि बांग्लादेश फाइनल की राह में जिंदा है। सैफ ने श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों पर 61 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने सुपर चार के पहले मैच में बांग्लादेश को जीत दिलाई।
और पढ़ें- Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, फिर अपने ही गुरु को छोड़ा पीछे
इसके अलावा भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में सैफ हसन टीम की ओर से अकेला बल्लेबाजी में खड़े थे और 51 गेंदों पर 3 चौके, 5 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी। एक तरफ जहां दूसरे छोर से बांग्लादेश के बल्लेबाज आउट हो रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर से हसन छक्के पर छक्का जड़ रहे थे। जब तक वो क्रीज पर खड़े थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि मैच टीम इंडिया के हाथों से निकल जाएगी। लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के चलते सैफ ने भी आखिरकार अपना विकेट गंवाया और टीम ने मैच। हालांकि, उनका 4 कैच भी छुटा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सभी को चौंका दिया।
अब पाकिस्तान के सामने भी सैफ हसन बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ गए हैं। अगर इस बल्लेबाज को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जल्दी नहीं निपटाया, तो फिर उनके हाथ से मुकाबला निकल सकता है। इस खिलाड़ी के पास खड़े होकर सामने बड़े हिट मारने की काबिलियत है। इसके अलावा ये स्पिन और तेज दोनों गेंदबाजों को खेलना जानते हैं। सैफ चौकों और छक्कों के अलावा स्ट्राइक रोटेट करना भी अच्छी तरह जानते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ इनका बल्ला चल गया, तो बांग्लादेश को फाइनल का टिकट लेने से कोई नहीं रोक सकता।
और पढ़ें- एशिया कप फाइनल में भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है ये चीज, अभी कर लेना चाहिए इस पर काम...नहीं तो