IND vs WI Test Squad: क्यों टीम इंडिया से बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Published : Sep 25, 2025, 03:49 PM IST
Team India Squad For West Indies Test

सार

IND vs WI Test Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। टीम में से वो 5 नाम गायब हो चुके हैं, जो पिछली इंग्लैंड सीरीज में भारतीय दल नजर आए थे। एक खिलाड़ी को खेलने का मौका भी नहीं मिला था। 

Team India Squad For West Indies Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है। इस घरेलू सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे। ऋषभ पंत चोट के चलते फिलहाल बाहर हैं। एक तरफ जहां साईं सुदर्शन पर भारतीय मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है, तो वहीं दूसरी ओर उन 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऐसे में इन पांचों खिलाड़ियों को मायूस होना पड़ा है। चलिए उनके बारे में जान लेते हैं, कि आखिर उन्हें बाहर क्यों किया गया...

करुण नायर

इस लिस्ट में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नाम करुण नायर का आता है, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंबे समय के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी की थी। लेकिन, वहां जाकर 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में केवल 1 हाफ सेंचुरी लगा पाए। उसी समय लग गया था कि अब आगामी टेस्ट मैचों में भारत के लिए खेलना इनके लिए मुश्किल होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। नायर को मैनेजमेंट ने टीम में जगह देने से इनकार कर दिया है।

शार्दूल ठाकुर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को भी दल में रखने से इनकार कर दिया है। शार्दूल को भी टीम से बाहर किए जाने का मुख्य कारण इंग्लैंड में उनका हालिया फॉर्म है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्हें खेलने का मौका दिया गया, जहां 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए और बल्ले से भी कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। हालांकि, इंग्लैंड में शार्दूल का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन घरेलू सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला है।

आकाश दीप

तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हालांकि, इंग्लैंड में जाकर आकाश ने 3 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट चटकाए थे और बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। लेकिन उसके बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे का मुख्य कारण भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का मदद मिलना है। टीम में पहले से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं, जिनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजी में भारत ने अक्षर पटेल को शामिल किया है। इसी वजह से इस खिलाड़ी को बाहर किया गया है।

और पढ़ें-खिलाड़ी तो खिलाड़ी PCB-ACC के अध्यक्ष की भी शर्मनाक हरकत, भारत की जीत पर किया इतना घटिया पोस्ट

अभिमन्यु ईश्वरण

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ इस बल्लेबाज को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था और बेंच ही गरमाते रह गए थे। अब भारत में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ और इस बार तो बाहर ही फेंक दिया गया है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के हिसाब से घरेलू सीरीज में तीसरे ओपनर की आवश्यकता नहीं होगी, यदि ऐसा होता है तो उन्हें टीम में मौका जरूर मिलेगा।

अंशुल कंबोज

एक और युवा तेज गेंदबाज को बीसीसीआई मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के स्क्वॉड से सिर्फ 1 मैच खेलाकर बाहर कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल को डेब्यू करने का मौका दिया गया है, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उस मुकाबले में इस गेंदबाज को केवल एक ही सफलता मिली थी। लेकिन अब घरेलू सीरीज में भी अंशुल को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इसके पीछे की मुख्य वजह टीम में बुमराह और सिराज का होना है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या है?

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • केएल राहुल
  • साईं सुदर्शन
  • देवदत्त पड्डिकल
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • मोहम्मद सिराज
  • नारायण जगदीशन (विकेटकीपर)
  • कुलदीप यादव

और पढ़ें-IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा है?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!