IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा है?

Published : Sep 25, 2025, 02:35 PM IST
Team India squad for west indies test series

सार

Team India Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड अनाउंस हो चुका है। शुभमन गिल को कप्तान व रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। करुण नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऋषभ पंत की वापसी नहीं हुई है। 

Team India Squad For West Indies Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम घर पर टेस्ट सीरीज खेलने उतर रही है। वहीं, उपकप्तान का भार रविंद्र जडेजा के कंधों पर सौंपा गया है, क्योंकि ऋषभ पंत चोट के कारण वापसी नहीं कर पाए हैं। भारतीय दल से करुण नायर को बाहर रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि सरफराज खान एक बार फिर इग्नोर किए गए हैं। अक्षर पटेल और देवदत्त पड्डिकल टीम में वापस आ गए हैं। नारायण जगदीशन को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया है।

टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर हुए ये 5 भारतीय खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई चेहरों को मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसमें करुण नायर सबसे बड़े नाम हैं। उनके अलावा अंशुल कंबोज, आकाशदीप, शार्दूल ठाकुर और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल हैं, जो स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। ये सभी खिलाड़ी पिछली बार इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन घरेलू सीरीज से इन्हें बाहर किया गया है। चलिए एक नजर फुल स्क्वॉड पर डालते हैं…

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या है?

  • साईं सुदर्शन
  • देवदत्त पड्डिकल
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • मोहम्मद सिराज
  • नारायण जगदीशन (विकेटकीपर)
  • कुलदीप यादव

भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगा?

2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस श्रृंखला से पहले वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने भारतीय टीम को इशारों में ही चुनौती दे दी है। उनका कहना है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत को उनके घर में आकर मात दे सकती है, तो हम भी ऐसा कर सकते हैं।

और पढ़ें- एशिया कप फाइनल में भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है ये चीज, अभी कर लेना चाहिए इस पर काम...नहीं तो

भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट में हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 23 और कैरिबियाई टीम को 30 में जीत मिली है, जबकि 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पिछले 9 लगातार टेस्ट सीरीज में जीतने का मौका नहीं दिया है। साल 2002 में आखरी बार इस टीम ने भारत को टेस्ट श्रृंखला में हराया था, उसके बाद 23 सालों में अभी तक टीम इंडिया का दबदबा रहा है। इतना ही नहीं, पिछली 5 में से 3 टेस्ट सीरीज भारतीय टीम ने व्हाइट वॉश करके अपने नाम किया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

केवरॉन एंडरसन, एलीक अथानाजे, जॉन कैम्पबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, शे होप, टेविन इमलाच, ब्रैंडन किंग, रॉसटन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारे पीयरे, जॉन वारिकन, अल्जारी जोसेफ, शेमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स

और पढ़ें- खिलाड़ी तो खिलाड़ी PCB-ACC के अध्यक्ष की भी शर्मनाक हरकत, भारत की जीत पर किया इतना घटिया पोस्ट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
IND vs SA 3rd odi: यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा