
Abhishek Sharma Breaks Yuvraj Singh Record: किसी भी गुरु या मेंटर के लिए उससे बड़ा पल कोई नहीं होता, जब उनका शिष्य उनसे आगे निकलकर उनका नाम रोशन करता है। कुछ ऐसी ही फीलिंग पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को हो रही होगी, क्योंकि उनके शिष्य अभिषेक शर्मा उनसे आगे बढ़ते जा रहे है और उनके रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को खेले गए एशिया कप सुपर 4 के चौथे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तूफानी रफ्तार से रन बनाए और अपने मेंटर युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जानते हैं अभिषेक शर्मा की इस पारी और उनके रिकॉर्ड के बारे में...
भारत बनाम बांग्लादेश सुपर 4 के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बना पाई। अभिषेक शर्मा ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी धुआंधार पारी खेलते हुए तेजी से अर्धशतक लगाया था।
और पढे़ं- Asia Cup: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, बने 150 T20I विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा ने 8वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये पांचवीं बार है जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में चार बार अर्धशतक लगाया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 7 बार 25 या उससे कम गेंद में अर्धशतक लगाया था। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 6 बार 25 से कम गेंद में अर्धशतक लगाया। तीसरे नंबर पर अब अभिषेक शर्मा पहुंच गए हैं, जिन्होंने 5 बार ये रिकॉर्ड अपने नाम किए। चौथे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 4 बार 25 या उससे कम बॉलों में 50 रन बनाएं और पांचवें नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने तीन बार ये कारनामा करके दिखाया।
ये भी पढे़ं- IND vs BAN: 9 ओवर, 56 रन और 4 विकेट..., बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप, बनाए सिर्फ 169 रन
एशिया कप टी20 के इतिहास में अब तक केवल विराट कोहली ही 200 से ज्यादा रन बना पाए थे। उन्होंने 2022 एशिया कप में पूरी सीरीज में 276 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन पूरे करते ही 200 से ज्यादा रन बना लिए। इस सीरीज में अबतक 5 मैच में उनके नाम 248 हैं और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन वाले बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अभी उन्हें दो और मुकाबला खेलने हैं, तो कहा जा सकता है कि वो विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने एशिया कप 2022 में 281 रन बनाए थे।