
ACC president Shameful Post: एशिया कप 2025 में 24 सितंबर को हुए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भारत ने 41 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल की टिकट हासिल की। इस सीरीज में ये भारत की लगातार पांचवीं जीत है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अभी भी फाइनल में जाने के लिए मशक्कत कर रही है। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को और एसीसी के अध्यक्ष को मिर्ची लग रही है। इसकी झलक उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर आ रही है। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जो उन्हीं की आलोचना करवा रहा है। आइए देखते हैं मोहसिन नकवी की ये शर्मनाक पोस्ट...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एरोप्लेन उड़ाने का इशारा कर रहे हैं। उनकी ये फोटो भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखी जा रही है, क्योंकि इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में हारिस रऊफ ने भी इस तरीके से प्लेन उड़ाते हुए जेड डाउन का इशारा किया था। सोशल मीडिया पर मोहसिन नकवी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस कमेंट कर रहे हैं कि अगर एसीसी में जरा भी शर्म बची है, तो उसे पाकिस्तान क्रिकेट पर 2 साल का बैन लगा देना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि एसीसी प्रेसिडेंट ने जानबूछ कर ये फोटो पोस्ट की है और भारत का मजाक उड़ाया है, जो सही नहीं है।
और पढ़ें- IND vs BAN Asia Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?
एशिया कप फाइनल की उम्मीद लेकर बांग्लादेश से भिड़ने उतरेगा पाकिस्तान, जानें अब तक कैसी रही टक्कर
बता दें कि सुपर 4 के चौथे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई। जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में ही 127 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारत ने 41 रनों से मैच जीत लिया और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। यानी कि 28 सितंबर को भारत का मुकाबला या तो पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश से होगा, जिसका फैसला भी 25 सितंबर यानी कि आज होने वाले मुकाबले में हो जाएगा। भारत की लगातार जीत को देखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पीसीबी के अध्यक्ष की बौखलाहट बढ़ रही है, क्योंकि फाइनल में उनका आमना सामना हुआ, तो यकीनन भारतीय टीम जीत दर्ज कर सकती है।