Pakistan vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका की दोस्ती ने नाराज हुआ पाकिस्तान, रद्द कर दी वनडे सीरीज

एशिया कप कंट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान की हालत खराब है और वह अफगानिस्तान, बांग्लादेश के बाद श्रीलंका से भी नाराज हो गया है। इस नाराजगी के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द कर दी है।

Manoj Kumar | Published : Jun 3, 2023 1:21 PM IST

Pakistan vs Sri Lanka. पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका से भी नाराज हो गया है और यही वजह है कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। पाकिस्तान अब भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका से भी नाराज हो गया है। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि श्रीलंका ने भारत का सपोर्ट किया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को सपोर्ट नहीं किया है।

एशिया कप की मेजबानी बनी पाकिस्तान की मुसीबत

पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी तो दी गई लेकिन भारत ने बहुत पहले ही ऐलान कर दिया कि वह पाकिस्तान जाकर एशिया कप नहीं खेलेगा। जब बात आगे बढ़ी तो किसी न्यूट्रल कंट्री में एशिया कप खेलने की बात हुई और श्रीलंका ने मेजबानी के लिए प्रस्ताव रख दिया। इससे पाकिस्तान क्रिकेट कट्रोल बोर्ड बुरी तरह से नाराज हो गया और श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज को ही रद्द कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल भी सामने रखा था जिसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाते और बाकी मैच दुबई या किसी दूसरे देश नें होते लेकिन इसे भी भारत ने नहीं माना। श्रीलंका ने भी इस मुद्दे पर भारत का सपोर्ट कर दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का किसी ने नहीं किया समर्थन

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर पिछले साल से ही तनाव चल रहा है। पाकिस्तान ने पहले धमकी दी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाक टीम भी भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में हिस्सा नहीं लेगी। इसके बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी की बैठक नें पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का शिगूफा छोड़ा। जिसका अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अब श्रीलंका ने भी विरोध कर दिया। यानि पाकिस्तान एशिया में पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है क्योंकि भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया है। यह स्थिति आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें

ऑलराउंडर तय करेंगे WTC फाइनल का विनर! भारत-ऑस्ट्रेलिया के इन छह खिलाड़ियों पर रहेगी जीत की जिम्मेदारी

Share this article
click me!