MS Dhoni का जबरा फैन, शादी के कार्ड पर ही प्रिंट करवाई कैप्टन कूल की फोटो

MS Dhoni's picture on wedding card goes viral: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग से हम भली भांति वाकिफ है, लेकिन उनके एक फैन ने सारी हदों को पार करते हुए अपनी शादी के कार्ड पर ही धोनी की फोटो छपवा दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: शादी के कार्ड में हमेशा दूल्हा-दुल्हन का नाम, उनके परिजनों का नाम और शादी की तारीख और वेन्यू लिखा रहता है, लेकिन हाल ही में एक वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसी और की नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी की फोटो छपी हुई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ का यह शख्स धोनी का इतना बड़ा फैन है कि उसने अपनी शादी के कार्ड पर एमएस धोनी की फोटो, जर्सी नंबर और उनका नाम प्रिंट करवा लिया , जो अब खूब चर्चा में है...

कौन है ये धोनी का जबरा फैन

Latest Videos

शादी के कार्ड पर धोनी की फोटो प्रिंट करने वाला ये शख्स रायगढ़ जिले के लैलूंगा के तमनार प्रखंड के मिलूपारा के कोडकेल गांव के रहने वाला दीपक पटेल है, जो खुद को महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा फैन बताता है। खुद दीपक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौख है और वह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। दीपक अपनी गांव की क्रिकेट टीम का कप्तान भी है और आसपास के लोग भी उसके खेल की तारीफ करते हैं। इतना ही नहीं खुद दीपक का कहना है कि उन्होंने अपने खेल के दौरान धोनी की कप्तानी में बनाई रणनीति का इस्तेमाल कर अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं।

शादी के कार्ड पर छपी धोनी की फोटो

माही के लिए अपना जुनून दिखाने के लिए दीपक नाम के इस शख्स ने अलग तरीका निकाला और अपनी शादी के कार्ड पर ही दोनों तरफ धोनी की फोटो और साथ ही उनका जर्सी का नंबर 7 भी लिखवाया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर थाला शब्द भी लिखवाया है। इसके साथ शादी के इनविटेशन कार्ड पर दीपक और उनकी होने वाली पत्नी गरिमा की शादी की पूरी जानकारी छपी हुई है। ये शादी का अनोखा निमंत्रण कार्ड अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

पहले भी फैन ने शादी के कार्ड पर प्रिंट करवाई थी धोनी की फोटो

धोनी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इससे पहले कर्नाटक के एक फैन ने भी अपनी शादी के कार्ड के कवर पर एमएस धोनी की फोटो प्रिंट करवाई थी। जिसमे धोनी ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे थे। बता दें कि हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जिताई और अभी शुक्रवार को ही मुंबई के लीलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई।

 

 

और पढ़ें- शादी से पहले ही एमएस धोनी से आशीर्वाद लेने पहुंची ऋतुराज गायकवाड की वाइफ, पैर छुए तो माही ने दिया आशीर्वाद

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts