सार

Utkarsha Pawar touches MS Dhoni's feet: रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा के बाद अब आईपीएल के फाइनल में एक और लड़की का पैर छूते वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड की होने वाली पत्नी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में कई अनोखी चीजें देखने को मिली, जो आज तक इस मंच पर कभी देखने को नहीं मिला। जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के मैच जीतने के बाद रवींद्र जडेजा की विधायक पत्नी रीवाबा जडेजा ने मैदान पर उनके पैर छुए। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब इसके बाद एक और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी और के नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूती नजर आ रही हैं और यह और कोई नहीं बल्कि सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की होने वाली पत्नी उत्कर्षा पवार है। आइए आपको भी दिखाते हैं उत्कर्षा और धोनी का ये वायरल वीडियो...

ऋतुराज की होने वाली बीवी ने छुए एम एस धोनी के पैर

ट्विटर पर Sai Vamshi Patlolla नाम से बने पेज पर आईपीएल 2023 के पोस्ट प्रेजेंटेशन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलकर जीत की बधाई दे रहे हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की होने वाली पत्नी उत्कर्षा पवार वहां पहुंचती हैं और एमएस धोनी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं। इस दौरान ऋतुराज भी उनके साथ वहां खड़े हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उत्कर्षा का धोनी के पैर छूने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

3 जून को शादी के बंधन में बनेंगे ऋतुराज गायकवाड

रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 3 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी पुणे की महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ होने वाली है। वह महाराष्ट्र के लिए ही क्रिकेट खेलती हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला था। फिलहाल उत्कर्षा इंस्टीट्यूट आफ न्यूट्रिशन एंड फिटनेस साइंसेज पुणे में पढ़ाई भी कर रही हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड की बात की जाए तो आईपीएल 2023 के बाद उनका सिलेक्शन डब्लूडीसी फाइनल में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी भी हुआ था, लेकिन शादी के चलते वह फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह यशस्वी जयसवाल को मौका मिला। आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड ने 16 मैचों में 590 रन बनाए।

और पढ़ें- आपका दिन बना देगा एमएस धोनी, साक्षी धोनी और जीवा का यह प्यारा वीडियो- Watch Video