
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक रहा। लगभग 3 दिन तक यह फाइनल मैच चलता रहा और आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही अपनी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है। इस बीच सीएसके की जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी की वाइफ और उनकी बेटी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा और आप यह वीडियो देख कर खुद को लाइक करने से नहीं रोक पाएंगे।
वायरल हुआ एमएस धोनी का जीवा और साक्षी के साथ वीडियो
ट्विटर पर 𝑴𝒂𝒉𝒊 & 𝑺𝑺𝑹 Fᴀɴɢɪʀʟ नाम से बने हैंडल पर आईपीएल 2023 के पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एमएस धोनी अपने परिवार से थोड़ा दूर खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में साक्षी बड़े ही प्यार से उन्हें हग करने के लिए बुलाती हैं और जैसे ही धोनी उनके पास पहुंचते हैं वह अपनी वाइफ और अपनी बेटी को प्यार से गले लगा लेते हैं। यह मोमेंट कैमरे में भी कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले सीएसके के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का उनकी वाइफ के साथ वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें रिवाबा उनके पैर छूती हुई नजर आ रही थी और उसके बाद रवींद्र जडेजा ने उन्हें प्यार गले लगा लिया था।
हाल ही में हुई एमएस धोनी की सर्जरी
बता दें कि आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने की सर्जरी हुई। दरअसल, आईपीएल सीजन की शुरूआत में ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान धोनी के घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि, उन्होंने उस समय कोई ब्रेक नहीं लिया, लेकिन जैसे ही आईपीएल की ट्रॉफी उन्होंने जीती उन्होंने खुद की सेहत का ध्यान रखते हुए सबसे पहले जाकर अपनी घुटने की सर्जरी कराई। बता दें कि आईपीएल जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि अपने फैंस के लिए वह एक और सीजन खेलने पर विचार कर सकते हैं।
और पढ़ें- कौन है धोनी का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर Dinshaw Pardiwala, एक सर्जरी का लेते है इतना चार्ज