Team India New Jersey: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी लांच, जानें कश्मीर से इसका क्या है कनेक्शन?

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की नई जर्सी लांच (Team India New Jursey) कर दी गई है। इस जर्सी का डिजाइन कश्मीर के डिजाइनर ने तैयार किया है और इसे भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पांसर एडिडास ने जारी किया।

 

Team India New Jersey. इस महीने की 7 तारीख यानि 7 जून से शुरू होने जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के लिए नए किट स्पांसन और स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास ने तीनों फॉर्मेट यानि टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए तीन अलग-अलग जर्सी जारी की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम इसी नई जर्सी के साथ मैदान पर जलवा बिखेरने वाली है। एडिडास ने जर्सी की लांचिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बीसीसीआई ने एडिडास से किया है करार

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले महीने स्पोर्ट्स कंपनी एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कांट्रैक्ट साइन किया है। यह कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पांसर बन चुकी है। ए़डिडास न सिर्फ भारतीय पुरूष टीम बल्कि भारतीय महिला टीम के लिए भी किट स्पांसर करेगी। इसके अलावा इंडिया ए, इंडिया बी, अंडर-19 मेंस, अंडर-19 वुमेंस टीम की जर्सी भी यही कंपनी मुहैया कराएगी।

 

 

कश्मीरी डिजाइनर ने किया है कमाल

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय टीम की जर्सी को डिजाइन करने में कश्मीरी डिजाइनर की भूमिका है। जी हां, कश्मीर के रहने वाले आकिब वानी ने भारतीय टीम की जर्सी का डिजाइन तैयार किया है। टी-20 मैचों की बात करें तो इसके लिए बिना कॉलर वाली जर्सी तैयार की गई है, जिसका कलर डार्क ब्लू है। वहीं एकदिवसीय वर्ल्ड कप आने वाला है तो उसका कलर हल्का नीला रखा गया है, इसमें कॉलर भी है। टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की जर्सी और भी गजब है क्योंकि उसका रंग सफेद होने के साथ ही इन तीनों पर 3-3 पट्टियां भी लगाई गई हैं।

कैसे हुई जर्सी की लांचिंग यह भी जानें

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को लांच करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में ड्रोन के जरिए जर्सी को लांच किया और पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की गवाह बनी। एडिडास इंडिया ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की सर्जरी, आईपीएल के दौरान हो गए थे चोटिल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts