लंदन पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के देसी बॉयज सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल, देखें धांसू फोटो

Shubhman gill and Surya Kumar Yadav TouchDown London for the WTC final: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव हाल ही में स्क्वाड में शामिल हुए।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुट गई है। कई खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच गए हैं और अब गुजरात टाइटंस के धुआंधार खिलाड़ी शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी लंदन पहुंच गए। जहां से दोनों खिलाड़ी की शानदार तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें यह देसी बॉयज काफी स्टाइलिश लग रहे हैं...

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पहुंचे लंदन

Latest Videos

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि वह यूनाइटेड किंगडम, लंदन पहुंच गए हैं। जहां पर वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। इस फोटो में सूर्या और गिल बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच गए हैं, जहां पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है।

 

 

वायरल हुई शुभमन और सूर्या की तस्वीर

सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और 6.25 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं यूजर्स देसी बॉय के स्वैग की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा भाई+भाई= तबाही। एक यूजर ने लिखा यहां के हम सिकंदर। बता दें कि आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शानदार परफॉर्मेंस दी। जहां शुभ्मन गिल ने ऑरेंज कैप हासिल करते हुए 890 रन अपने नाम किए, वहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 479 रन बनाए हैं। ऐसी ही पारी की उम्मीद खिलाड़ियों से WTC फाइनल के लिए भी की जा रही है, जो 7 जून से 11 जून तक होगा।

WTC फाइनल के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

और पढ़ें- WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- प्रैक्टिस पर आने वाले पहले खिलाड़ी और जाने वाले आखिरी

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News