WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- प्रैक्टिस पर आने वाले पहले खिलाड़ी और जाने वाले आखिरी

Published : May 31, 2023, 03:22 PM ISTUpdated : Jun 05, 2023, 06:27 PM IST
Josh hazlewood praises Indian batsman Virat Kohli

सार

WTC final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खूब तारीफ की।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जोरों शोरों से मेहनत कर रही है। भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं। जहां पर उनका सामना 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि हम सभी को उनसे सीखने की जरूरत है।

जोश को पसंद आया विराट कोहली का 'जोश'

32 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली की कड़ी मेहनत को पहली बार देखा और कहा कि कोहली ट्रेनिंग में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होते है और ट्रेनिंग खत्म करने वाले आखिरी व्यक्ति होते हैं। वह जिस इंटेंसिटी के साथ प्रैक्टिस करते हैं वह सब को मोटिवेट करते हैं और लगातार अपने खेल को इंप्रूव कर रहे हैं। बता दें कि जोश हेजलवुड और विराट कोहली पिछले 2 साल से इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक साथ खेल रहे हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब समय बिताया है और दोनों एक दूसरे के वीक और स्ट्रांग प्वाइंट को अच्छी तरह से जानते हैं।

लंदन में शुरु हुई WTC final की तैयारी

बता दें कि विराट कोहली 27 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और 9 और खिलाड़ियों के साथ यूके पहुंचे थे। इसके बाद रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी भी यूके पहुंच चुके हैं। 7 जून से 11 जून तक होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत जरूरी है। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच जीतना काफी अहम हो जाता है। हाल ही में विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रैक्टिस सेशन की एक फोटो शेयर कर लिखा- पूरे दिन हर दिन 24x7...

 

 

विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

पिछले कुछ समय में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो ना सिर्फ टी20, बल्कि वनडे और टेस्ट मैच में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 के 14 मैचों में उन्होंने 649 रन अपने नाम किए। इसमें 2 शतक और छह अर्धशतक उन्होंने बनाएं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2022 के दौरान विराट ने 13 मैचों की 15 पारियों में 724 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 1 अर्धशतक लगाया। एशिया कप 2022 से लेकर अब तक विराट कोहली की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 38 पारियों में वह 5 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 1596 रन अपने नाम कर चुके हैं।

WTC फाइनल के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

और पढ़ें- IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद सीएसके ने प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में कराई स्पेशल पूजा- देखें फोटो

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL